Home Chhattisgarh अब रिचार्ज खत्म होते ही कट हो जाएगी लाइन, स्टाल संचालकों की बढ़ी परेशानी

अब रिचार्ज खत्म होते ही कट हो जाएगी लाइन, स्टाल संचालकों की बढ़ी परेशानी

by Niraj Tiwari

रेलवे स्टेशन के स्टालों व कार्यालयों में लगा प्री-पैड स्मार्ट मीटर

रेलवे स्टेशन के स्टालों सहित कार्यालयों में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। ऐसे में अब जितने रुपए का रिचार्ज होगा, उतने घंटे ही लाइट जलेगी, जैसे ही पैसा खत्म हुआ कि अंधेरे में ही समय बिताना पड़ेगा। जिसको लेकर स्टाल संचालकों व कार्यालय प्रमुखों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत रायगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टालों व अधिकारी कर्मचारियों के मकानों में स्मार्ट प्री-पैड बिजली के मीटर लगाया जा रहा है। जिसमें शुक्रवार को पहले दिन स्टेशन के स्टालों व कार्यालयों में करीब ५३ मीटर लगा है। ऐसे में अब लाइट चालू रखने के लिए मोबाइल की तरह पहले रिचार्ज करना होगा। इसके बाद बिजली मिलेगी। हालांकि प्री-पैड मीटर लगाने का काम सबसे पहले बिलासपुर से शुरू हुआ जो वहां लगने के बाद अब रायगढ़ में लगना चालू हुआ है। ऐसे में बताया जा रहा है कि सप्ताहभर के अंदर में रेलवे के सभी कालोनियों में भी मीटर लगाने का काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में अब यह स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। साथ ही रेलवे को भी मीटरों की रीडिंग और कनेक्शनों की मॉनिटरिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही अब इस मीटर लग जाने से बिजली चोरी भी काफी हद तक रूक जाएगी। 

इस संबंध में रायगढ़ स्टेशन में मीटर लगाने के लिए आए तिरुपति कॉपोरेशन कंपनी रायपुर  के कर्मचारियों ने बताया कि ये प्री-पैड स्मार्ट मीटर को उपभोक्ता गूगल-पे, फोन-पे और पेटीएम जैसे पेमेंट गेटवे से रिचार्ज कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए जिस उपभोक्ताओं के पास स्मार्ट मीटर लगा है उनको एक बार बिलासपुर आफिस जाना होगा, जहां आफिस से मोबाइल पर सहज लिबर्टी नामक एप स्टाल होगा, इसके बाद अपने मोबाइल फोन से बिल जमा कर बिजली का उपयोग कर सकेंगे। इस संबंध में मीटर लगा रहे कर्मचारियों ने बताया कि पुराने मीटर हटाने के बाद प्री-पैड स्मार्ट मीटर लगने पर उसके साथ 100 रुपए का रिचार्ज भी दिया जा रहा है, ताकि लाइट बंद न हो।

ऐसे में स्टाल संचालकों को यह कहा गया कि एक दिन के लिए रिचार्ज दिया गया है। बाकी बिलासपुर आफिस जाकर महिने भर के लिए रिचार्ज कराना होगा। साथ ही वहां जाने के बाद मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर खुद से रिचार्ज कर सकते हैं। जिससे परेशानी नहीं होगी। इस संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि अभी कंपनी के निर्देशानुसार रायगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए 53 नग प्री-पैड स्मार्ट मीटर लेकर आए हैं। यह लगने के बाद दूसरे फेज में रेलवे के सभी कालोनियों में भी लगाई जाएगी। 

You may also like