Home Chhattisgarh जीवन की बुनियाद है शिक्षा, रायगढ़ के घर घर तक पहुचेगी शिक्षा की रोशनी : गोपिका गुप्ता

जीवन की बुनियाद है शिक्षा, रायगढ़ के घर घर तक पहुचेगी शिक्षा की रोशनी : गोपिका गुप्ता

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । जिला मुख्यालय की महत्वपूर्ण सीट रायगढ़ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार गोपिका गुप्ता (सिलाई मशीन छाप) ने यह सपना देखा है कि विधानसभा समेत पूरे प्रदेश में प्रत्येक घर-घर तक शिक्षा पहुंचना अनिवार्य है, स्वयं के हक की लड़ाई के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण हथियार होता है। जिसे सबके पास होना जरूरी है विधानसभा चुनाव से काफी समय पहले से ही गोपिका गुप्ता क्षेत्र के सभी स्कूलों में जाकर विभिन्न एक्टिविटीज करती थी,जिसके माध्यम से वह यह पता लगाती थी,कि क्षेत्र के स्कूल में पढ़ाई का स्तर क्या है वह किन-किन बुनियादी सुविधाओं की वहां पर ज़रूरतें हैं इससे साफ देखा जा सकता है कि शिक्षा के प्रति वे कितनी गंभीर हैं। यह सच बात है कि शिक्षा ही एक अच्छे जीवन की बुनियाद होती है , इसलिए हर घर शिक्षा होना आवश्यक है। गोपिका गुप्ता की यह मंशा है कि रायगढ़ के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा का हक मिले और वह देश में अच्छे-अच्छे पदों पर बैठकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनका सबसे पहला कार्य शिक्षा के क्षेत्र में ही किया जाएगा । स्कूलों की दुर्दशा को दुरुस्त किया जाएगा जो अभी के वक्त में जर्जर हो चुके हैं।
शिक्षा ही सबसे महत्वपूर्ण विषय गोपिका गुप्ता के लिए क्यों है ? यह प्रश्न सभी के मन में जरूर आता है इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जीवन के लिए शिक्षा अति आवश्यक है,पर पारिवारिक परिस्थितियों और आर्थिक स्थिति कई बार बच्चों को शिक्षा से दूर कर देती है इन्हीं सभी के बीच वह अपने जीवन के उसे एक आधार को खोखला कर देते हैं जो उनके जीवन को शिखर पर पहुचने में मदद करता है इसी आधार को मजबूत करने के लिए गोपिका गुप्ता ने फैसला लिया है ।कि वह अपने कार्यक्षेत्र के अलावा प्रदेश के प्रत्येक घर-घर तक शिक्षा की रोशनी पहुचाने का प्रयास करेंगे।

You may also like