Home Chhattisgarh फसल को मवेशी के चर जाने के विवाद पर मां-बेटे ने रिश्तेदार की मारपीट, हत्या के मामले में दोनों आरोपी गिरफ़्तार

फसल को मवेशी के चर जाने के विवाद पर मां-बेटे ने रिश्तेदार की मारपीट, हत्या के मामले में दोनों आरोपी गिरफ़्तार

by Niraj Tiwari

रायगढ़। बीते 13 नवंबर के दोपहर थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत चाप कछार जलडेगा गांव में मवेशी के फसल को खा जाने से उपजे विवाद में मां बेटे ने मिलकर नजदीकी रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से चोट पहुंचा कर हत्या कर दिए थे । घटना की जानकारी मिलते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया ।

  जानकारी के अनुसार बीते 13 नवंबर के सुबह ग्राम चाप कछार जलडेगा निवासी सुखु यादव पिता रघुनाथ यादव उम्र 50 वर्ष अपने मवेशी को चराने विजोरानाला जंगल की ओर गया था । जहां सुखु यादव का भतीजा गांव का अंशु लाल उर्फ हंसू यादव भी अपने गाय, बैल चरा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे सुखु यादव का मवेशी अंशु लाल के खेत के फसल को चरने लगा। जिसे लेकर सुखु यादव और अंशु लाल यादव के बीच विवाद होने लगा । दोनों के बीच पारिवारिक जमीन बंटवारे का विवाद पूर्व से चला आ रहा है। उसी के बीच फसल को मवेशी के चरने के विवाद ने पूर्व झगड़ा विवाद को और बढ़ा दिया । युवक अंशु लाल ने पास के खेत में धान कटाई कर रही उसकी मां सुखंती बाई को बुला कर लाया और फिर दोनों मिलकर सुख यादव से झगड़ा मारपीट करते हुए हत्या की नियत से अंशु लाल यादव ने कुल्हाड़ी से सुखु यादव के सिर, कमर और पैरों में चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने शव पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटनास्थल से खून आलूदा, सादी मिट्टी तथा मृतक के खून लगे जूते व अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को जप्त कर घटना के संबंध में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर तत्काल दोनों आरोपी अंशुलाल उर्फ हंसू यादव पिता बीकू यादव उम्र 24 वर्ष और उसकी मां सुखंती बाई यादव पति बीकू यादव उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चाप कछार जलडेगा थाना कापू को हिरासत में लेकर थाना लाए। जिन्हें आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । 

You may also like