Home Chhattisgarh प्रभारी कांग्रेस पार्टी का रायगढ़ दौरा, विधानसभा प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट 

प्रभारी कांग्रेस पार्टी का रायगढ़ दौरा, विधानसभा प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट 

by Niraj Tiwari

संजय कंपलेक्स अध्यक्ष के साथ संजय मार्केट में किया पार्टी प्रचार 

रायगढ़। कांग्रेस पार्टी के प्रभारी रणदीप लोहचब हरियाणा से रायगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश नायक के लिए सोमवार को संजय कंपलेक्स का दौरा कर दुकानदारों से मिले। इसके साथ ही उन्होंने रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए संजय मार्केट के सभी दुकानदारों से पंजा छाप पर मतदान की अपील की। इस दौरान संजय मार्केट की मंडी अध्यक्ष कुलदीप सोनकर, कांग्रेसी नेता दीपक पांडे संतोष राय और ग्रैंड न्यूज़ के डायरेक्टर राजेश शुक्ला समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है प्रत्येक प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में पूरी तरह जुट गए हैं। राष्ट्रीय पार्टी समेत लोकल पार्टियां भी जनता के बीच चुनिंदा चेहरे लेकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रभारी कांग्रेस पार्टी रणदीप लोहचब हरियाणा से रायगढ़ पहुंचे हैं जिनके द्वारा क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं को साथ लेकर प्रत्येक विधानसभा में आम जनता से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की मांग की जा रही है। बीते 5 वर्षों में कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए कार्यों को आम जनता के बीच बताकर आगामी विधानसभा में भी कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में लाने की बात श्री लोहचब द्वारा कही गई। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के मुखिया राहुल गांधी कुमारी शैलजा और भूपेश बघेल द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों को देखते हुए आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और पूर्ण बहुमत के साथ सही सीटों पर कांग्रेस जीत रही है।

पार्टी के कार्यकर्ता दिलाएंगे जीत : रणदीप लोहचब 

रायगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता जो की जमीनी स्तर पर पार्टी से जुड़े हुए हैं उनकी मेहनत के कारण कांग्रेस दोबारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने वाली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय हितकारी योजनाएं जो की किसान, दलित, मजदूर, युवा सभी वर्गों के लिए लागू की जा रही हैं। इन सभी बातों से जनता भली भांति वाकिफ है और डबल इंजन की सरकार प्रदेश में ना बने इसके लिए छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग कांग्रेस को पूर्ण बहुमत और प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाएंगे। आने वाले समय में कांग्रेस लोकसभा में 270 सीट लाकर केंद्र में भी अपनी सरकार बनाएगी। संजय मार्केट टूटने की बात हो या कोविड काल के समय दुकानदारों के सहयोग की बात हो सभी में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति से दुकानदारों में काफी खुशी है। सब्जी मंडी का पूरा सहयोग कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है।

You may also like