Home Chhattisgarh रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ को बनाया समस्याओं का गढ़

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने रायगढ़ को बनाया समस्याओं का गढ़

by Niraj Tiwari


ओ0पी0 चौधरी विधायक बन कर समस्याओं का करेगें निराकरण :- सुभाष पाण्डेय

रायगढ़। नगर निगम के पूर्व सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रकाश नायक एवं महापौर जानकी काटजू के उपर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होने रायगढ़ को समस्याओं का गढ़ बना दिया। भारत सरकार के पेयजल के अमृत मिशन योजना के तहत् प्रत्येक घर को शुद्ध पानी दिये जाने के योजना को हस्तक्षेप कर योजना को फ्लॉप करने की साजिश की प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये आवासों (मकान) को गरीब को निःशुल्क वितरण न कर के 03 लाख रूपये में हितग्राहियों को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा शासन काल में निर्मित ट्रांसर्पोट नगर की दुर्दशा छीपी नही है।

नगरीय क्षेत्र में निवासरत आवास हीनों को शासकीय जमीन नजुल का पट्टा प्रदान नही किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से असफल किये जाने का कोशिश किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे रायगढ़ नगर में डेगू बिमारी का प्रकोप बढ़ता गया। जिसकी संख्या लगभग 1500 पार कर गई जो कि छत्तीसगढ़ में एक रिकार्ड है। मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त डॉक्टर एवं जांच की सुविधा उपलब्ध न होना एवं जिला चिकित्सालय में आवश्यक संसाधन एवं उपकरण उपलब्ध नही है। शहर के बढ़ते यातायात के दबाव देखते हुए लघु व्यापारियों से चर्चा कर यातायात की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का प्रयास नही किया गया। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के 2018 के चुनाव के घोषणा पत्र में उपरोक्त समस्याओं को सुलझाने का वादा किया गया था किन्तु आज भी उपरोक्त समस्याऐं यथावत् है। रायगढ़ शहर की जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में तय कर लिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के योग्य एवं श्रेष्ठ प्रत्याशी ओ0पी0 चौधरी को मत देकर विजयी बनायेंगें एवं उपरोक्त समस्याओं से निजात पायेगें।

You may also like