रायगढ़़। बीते बुधवार को नव पदस्थ थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा ग्राम तरेकेला के बस स्टैण्ड यात्राी प्रतीक्षालय पर कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें 04 जुआरी मंजीत सिंह पिता दलजित सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी खरसिया , होरीलाल राठिया पिता पिरीत राम राठिया उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तरेकेला, अवधराम राठिया पिता देवनाथ राठिया उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम तरेकेला और नागेश्वर राठिया पिता लगनसाय राठिया उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम तरेकेला पकड़े गए। जुआरियों के फड़ एवं पास से 15 हजार 9 सौ रुपये नकद, तास पत्ती जब्त किया गया है । जुआरियों पर थाना छाल में छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम की धारा के तहत कार्यवाही किया गया है । जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल एवं हमराह स्टाफ आरक्षक हरेंद्र पाल जगत, गोविंद बनर्जी, प्रबंध राठिया, रामकिशन पटेल, अशोक चौहान शामिल थे ।
छाल पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, 04 जुआरियों से 15 हजार 9 सौ रुपए जब्त
previous post