बनोरा के स्वागत द्वार के पास हुई घटना, लोईंग में होना है अपेरा कार्यक्रम
चक्रधर नगर पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल और मृतक को भेजा जिला अस्पताल
शनिवार दोपहर बनोरा के स्वागत द्वार के पास बेकाबू अपेरा प्रचारक वाहन सड़क किनारे पेड़ से इस कदर टकराई कि ओडिशा के चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन सवार अन्य 3 घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। क्षतिग्रस्त गाड़ी अपेरा कंपनी की है। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया के लुका पारा में ओडिशा के श्री खेत्रगोड़ नाट्य कंपनी के अपेरा कलाकारों ने 5 रोज तक लोगों का मनोरंजन किया। शुक्रवार रात अपेरा का समापन होने के बाद रविवार से लोईंग में इसका आयोजन प्रारंभ होना था। ऐसे में अपेरा कंपनी की बोलेरो में कुछ लोग शनिवार सुबह लोईंग में बनाए गए स्टेज और स्थल का जायजा लेने निकले थे। ओडिशा के खोरदा जिला अन्तर्गत ग्राम ओगला पारा निवासी विभूति भूषण जेना पिता बंशीधर जेना उम्र 30 वर्ष अपेरा कंपनी की बोलेरो में ओडिशा के बिहारी खड़िया और अर्जुन निषाद के साथ लोईंग के आकाश के साथ अपेरा स्थल देखने के बाद वापस चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बनोरा स्वागत द्वार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बताया जाता है कि यह हादसा इतना जबर्दस्त था कि पेड़ से भिड़ते ही बोलेरो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होते ही चालक गंभीर हो गया। वहीं, उसके साथ बैठे तीनों लोग घायल हो गए। चूंकि, विभूति भूषण के शरीर के बाहरी हिस्से में कम और अंदरूनी काफी चोटिल हुआ इसलिए चन्द सांसें गिनते ही मौके पर ही उसके प्राण पखेरु उड़ गए। ऐसे में राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना देने पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और उनको मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजवाया।