सीधे और डाक सिस्टम से परिजन जेल में भेज सकते हैं राखी
आई फ्लू और कोविड -19 के गाइडलाइन अनुसार लगाया गया प्रतिबंध
रायगढ़। जिला जेल रायगढ़ में निरुद्ध महिला बंदियों के भाई इस वर्ष भी जेल पहुंचकर राखी अपनी कलाई पर नहीं पहन पाएंगे और ना ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी पहना सकेंगी। मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कोरोना वायरस एवं आई- फ्लू संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष भी रक्षाबंधन का कार्यक्रम जेल में आयोजित नहीं किया जाएगा । इसलिए रक्षाबंधन पर्व को जिला जेल रायगढ़ में बंदियों के बहनों – परिजनों को मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी जावेगी। कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से बंदियों के परिजनों से बात कराई जावेगी । परिजनों के द्वारा जेल में निरोध बंधिया के लिए सीधे और डाक द्वारा भेजी गई राखी को लिया जाएगा। जिसके लिए 26 अगस्त से ही राखी लेने का काम प्रारंभ कर दिया गया है । जेल अधीक्षक के बताए अनुसार राखी के साथ किसी भी प्रकार का मिष्ठान जिला जेल में नहीं लिया जाएगा इसलिए केवल राखी ही बंदी का नाम लिखकर भेजें। जिला जेल अधीक्षक एसपी कुर्रे ने बताया कि शासन के गाइडलाइन अनुसार बंदियों की सुरक्षा और बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए यह आवश्यक कदम प्रदेश भर के जेलों में उठाया जा रहा है।