Home Chhattisgarh तीव्र ध्वनि में बज रहे डीजे पर चक्रधरनगर पुलिस की एक और कार्यवाही

तीव्र ध्वनि में बज रहे डीजे पर चक्रधरनगर पुलिस की एक और कार्यवाही

by Niraj Tiwari

पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में बज रहा डीजे सिस्टम जप्त, सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रायगढ़। बीते रात पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में बज रही डीजे पर कार्यवाही के बाद आज सुबह पुन: थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में डीजे बजाने की शिकायत पर डीजे जप्त कर डीजे संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है ।

जानकारी के अनुसार टाउन पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी चक्रधरनगर को पहाड़ मंदिर के पास तेज आवाज में डीजे बजने की सूचना मिली। तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ मौके पर गए । जहां छोटा हाथी वाहन में रखा डीजे निर्धारित ध्वनिसीमा से तीव्र ध्वनि पर बज रहा था । थाना प्रभारी द्वारा डीजे संचालक मांगीलाल आदित्य को तीव्र ध्वनि में संगीत बजाने की अनुमति पेश करने नोटिस दिया गया । डीजे संचालक के पास कोई वैध अनुमति नहीं होने से डीजे सिस्टम मय छोटा हाथी वाहन को थाना लाया गया । डीजे संचालक मांगीलाल आदित्य पिता मोहनलाल आदित्य उम्र 42 साल निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल पर थाना चक्रधरनगर में धारा 15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू, आरक्षक विनोद लकड़ा शामिल थे ।

You may also like