Home Chhattisgarh राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्टर श्री गोयल ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्टर श्री गोयल ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

by Niraj Tiwari

समाज कल्याण विभाग ने शहर में निकाली नशामुक्ति रैली

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अधिकारी-कर्मचारियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीएफओ, सहायक कलेक्टर , एडीएम , अपर कलेक्टर , आयुक्त नगर निगम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 जानकारी के अनुसार  कलेक्टर  गोयल ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने, अपने तन, मन, धन को सुदृढ़ बनाने, पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सभी वर्ग के व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर यथासंभव नशा पीडि़तों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हे नशामुक्ति के लिए प्रेरित करूंगा। समाज कल्याण विभाग के नशा मुक्ति कार्यक्रमों से प्रभावित होकर राष्ट्र, समाज परिवार एवं स्वयं के हित के मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली गई। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में विभाग एवं मान्यता प्राप्त नव जीवन नशा मुक्ति केंद्र उन्नायक सेवा समिति द्वारा संचालित संस्था के द्वारा पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा में नशा मुक्त रैली निकाल कर शपथ दिलाई एवं नशा के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।

You may also like