Home Chhattisgarh नवरात्रि समाप्ति उपरांत विसर्जित प्रतिमाओं के अवशेष निकालकर की गई तालाबों की सफाई

नवरात्रि समाप्ति उपरांत विसर्जित प्रतिमाओं के अवशेष निकालकर की गई तालाबों की सफाई

by Niraj Tiwari

तालाबों से मूर्तियों के अवशेष और मलबा निकालकर फिर से बनाया निस्तारी योग्य

रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेश पर विजयपुर तालाब एवं तुर्कुमुडा तालाब को मूर्ति विसर्जन के लिए चिन्हांकित किया गया था। मूर्ति विसर्जन होने के उपरांत तालाबों की नियमित सफाई की जा रही है। दोनों तालाबों से बड़ी मात्रा में मूर्तियों के अवशेष कपड़े, पैरा, लकड़ी आदि निकल गए।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मूर्ति विसर्जन को लेकर एनजीटी के निर्देशों का सत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए थे। इस पर निगम प्रशासन द्वारा दुर्गा उत्सव के बाद मूर्तियों के विसर्जन के लिए शहर के तुर्कूमुड़ा एवं विजयपुर तालाब का चिन्हांकन किया गया था। मूर्ति विसर्जन के लिए क्रेन व्यवस्था के साथ सफाई एवं लाइट प्रकाश की भी व्यवस्था दोनों तालाब परिसर में की गई थी।

शहर भर के दुर्गा उत्सव समितियां के द्वारा दोनों तालाब में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। मूर्तियों का विसर्जन 24 से लेकर 26 अक्टूबर तक हुआ। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शाम और रात को मूर्ति विसर्जन होने के उपरांत सुबह से ही तालाबों की सफाई कर मूर्तियों के अवशेष जैसे पैरा, लकड़ी, कपड़े आदि को निकालने और तालाब को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए थे। निर्देश के तहत निगम कर्मचारियों द्वारा मूर्ति विसर्जन उपरांत सुबह से ही दोनों तालाबों की सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया। इसमें निगम जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा तालाब के अंदर जाकर तैर कर मूर्तियों के अवशेष एवं अन्य सामानों को बाहर निकाला गया। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने तालाबों की सफाई को लेकर संतुष्टि जाहिर की है एवं तालाब सफाई को लेकर स्वास्थ्य और जल विभाग के कर्मचारियों की प्रशंसा की है।

You may also like