Home Chhattisgarh अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेकिंग दौरान 300 लीटर शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेकिंग दौरान 300 लीटर शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

पुलिस थाना तमनार और आबकारी विभाग घरघोड़ा की संयुक्त कार्यवाही

रायगढ़। पुलिस कप्तान सदानंद कुमार द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेक पोस्टो में लगातार औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गए हैं। पुलिस अनुविभागिय अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना तमनार स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी तमनार आर्शीवाद रहटगांवकर के हमराह में अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट उड़ीसा, हमीरपुर में आबकारी विभाग घरघोड़ा के उप निरीक्षक रमेश सिंह सिदार व स्टाफ चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान सूचना मिली की मुख्य मार्ग में चेकिंग होने की सूचना पाकर कुछ शराब तस्कर ग्राम भगोरा की ओर से अवैध शराब ले जा रहें है। जिस पर कुछ पुलिस स्टाफ तथा आबकारी स्टाफ द्वारा भगोरा मार्ग की घेरांबदी की गई जहां 03 व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में शराब परिवहन करते मिले। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ 100 लीटर को बिक्री करने हेतु परिवहन करना बताए। पहले से ही उनके एक साथी को स्टाफ द्वारा पकड़ा गया। जिसके पास से 200 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की गई थी। कुल 300 लीटर कच्ची महुआ शराब एंव मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। पुलिस थाना तमनार द्वारा आरोपी हर्ष मिश्रा पिता मनोज मिश्रा उम्र 20 वर्ष , वेद मिश्रा पिता गिरीराज मिश्रा उम्र 23 साल निवासी दीदारगंज जिला आजमगढ़ और रूपेश सिंह चौहान पिता रमेश सिंह चौहान उम्र 21 वर्ष निवासी इंदिरा नगर तमनार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिंमाड पर जेल भेजा गया है।

You may also like