Home Raipur तब डॉ.रमन की नसीहत भी भूले,अब गाल बजा रही बीजेपी
भाजपा राज मे खनिज निधि का सबसे अधिक हुआ दुरुपयोग

तब डॉ.रमन की नसीहत भी भूले,अब गाल बजा रही बीजेपी
भाजपा राज मे खनिज निधि का सबसे अधिक हुआ दुरुपयोग

by HareRam Tiwari

रायगढ़ — डीएमएफ यानि खनिज न्यास निधि के दुरुपयोग की जांच पर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान का अनर्गल अर्थ निकाल कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करने वाले बीजेपी नेताओं को जिला कांग्रेस ने वाहियात बयान से बचने की सलाह दी है।पार्टी की ओर से वरिष्ठ प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने एक बयान जारी कर भाजपा के असरदार नेताओं को बीजेपी शासनकाल की याद दिलाते हुए उस दौर मे सबसे ज्यादा खनिज न्यास निधि के दुरुपयोग करने की बात कही है।
हरेराम तिवारी ने कहा कि आज डीएमएफ फंड की जांच की मांग करने वाले अपनी सरकार मे चिटफंड घोटाले,प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले, अंखफोडवा कांड,झलियामारी कांड, पीडीएफ घोटाला,डीएमएफ की बंदरबांट और शहर मे हुए ओडीएफ यानि करोड़ों के शौचालय निर्माण घोटाले पर मुंह मे दही जमाये बैठे थे। ‘पैसा खुदा तो नहीं’… की परिपाटी का अनुसरण करने वाले जिले के बहुचरित्र भाजपाई नेता अपने सरदार डॉ.रमन सिंह की वो नसीहत भी भूल गये जो ठीक विधानसभा चुनाव के पहले रायगढ़ मे देते हुए डॉ.रमन सिंह ने सत्ता वापसी के लिए एक साल तक कमीशन बंद करने को लेकर कही थी।तिवारी ने कहा कि सत्ता के दम पर नकटी तालाब की हत्या करने वाले आज गरीबों के रहनुमा बनने का स्वांग रच रहे हैं,जबकि शहर मे गरीबों के शौचालय निर्माण पर पड़े डाके पर इनके मुंह कभी न खुले। हरेराम तिवारी ने कहा कि डेढ़ दशक तक कुर्सी से चिपककर गरीबों और वंचितों के हक पर अधिकार पूर्वक डाका डालने वाली और सत्ता की हनक मे आम जनता की उम्मीदों का मर्दन करने वाली भाजपा आज भी पूंजीपतियों के साथ खड़ी है और छ.ग.मे अदाणी की मददगार बनी हुई है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव नजदीक देख कुर्सी वापस पाने की लालसा मे भाजपा नेता केन्द्र से लेकर राज्य और जिला स्तर तक मुद्दाहीन और स्तरहीन राजनीति पर उतर आये हैं लेकिन इनके चाल चरित्र से वाक़िब आम जनता भाजपा के किसी गाल बजाउ बयान पर ध्यान नहीं दे रही है।युवा से लेकर वरिष्ठ तक चारित्रिक पतन से जूझ रही बीजेपी मे अब कारोबारी चेहरे संगठन की पतवार खेने की कोशिश कर रहे हैं।तिवारी ने कहा कि देश और दुनिया भर मे लोकप्रियता की नई मिसाल गढ़ रहे विकास के छत्तीसगढ़ माॅडल से भाजपा के केन्द्रीय खेमे तक मे बौखलाहट है जो अनर्गल बयानों के जरिये जाहिर होता रहता है,लेकिन इसके बावजूद बीजेपी के नेता विपक्ष की रीति निभाने की मजबूरी मे कई तरीकों से अपनी पार्टी की फजीहत करने से बाज नहीं आ रहे।

You may also like