Home Raipur कटेली से केडार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में हो रहा बेहद घटिया काम

कटेली से केडार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में हो रहा बेहद घटिया काम

by Niraj Tiwari

कटेली | सारंगढ़ से 6 किलोमीटर दूरी पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहद घटिया काम हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा सुगम कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत हुई थी। पर ठेकेदार ग्रामीण तबका के लोगों के हित से खुलकर खिलवाड़ कर रहे है।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कटेली से केडार तक बनने वाली करोड़ों रुपए की सड़क शासन के मापदंड के अनुसार नहीं बन रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि डब्ल्यूएमएम करने के लिए ठेकेदार ने बेहद घटिया किस्म की गिट्टी का उपयोग किया है। जो रोलर चलने पर एक बार में ही चुरा हो जाएगी। ग्रामीणों बताया कि जेएसबी में मुरूम की जगह मिट्टी का अधिक उपयोग किया गया है। जिंदा पत्थर की जगह ठेकेदार ने टूटे फ़ूटे पत्थर की गिट्टी, और डस्ट को अधिक मात्रा में डाला गया है। सफाई के दौरान गिट्टी भी उखड़ कर बाहर निकल रही है। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिसके कारण सड़क आने वाले समय में कुछ दिनो बाद ही जर्जर हो सकती है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आंख कान मूंद कर बैठे हैं। जानकारी होने के बाद भी ठेकेदार को मौन सहमति दे रहे है। अधिकारी भी समय पर जांच नहीं कर रहे हैं जिससे ठेकेदार का मनोबल बढ़ रहा है। और धड़ल्ले से उसका गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य जारी है।

You may also like