Home Sarangarh-Bilaigarh सरपंच पति व तीन अन्य पर जाति सूचक गाली गलौज करने को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की शिकायत

सरपंच पति व तीन अन्य पर जाति सूचक गाली गलौज करने को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से की शिकायत

by Niraj Tiwari

सरसीवां से 10, किलो मीटर दूर रोड से लगा गांव गिरसा के ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर को पीड़ित महिला के साथ थाना पहुंचे। जहां उन्होंने सरपंच पति अगदराम और उसके साथियों द्वारा जातिसूचक शब्द गाली गलौज और हाथ बांह बाल पकड़ कर जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध थाना प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है ।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए बताया कि गांव गिरसा का सरपंच पति अगदराम निषाद और उसकी पुत्री छाया निषाद जो रोजगार गारंटी के कार्यों में मेट काम को देखरेख किया करती है। गांव में पदस्थ रोजगार सहायक पद में कार्य करने वाले सुरेन्द्र कुमार पोर्ते ,व गांव का जोशी खूट्टे द्वारा रोजगार गारंटी योजना के तहत काम चल रहे दमखती मंदिर नरवा के पास मौजूद आरोपियों द्वारा हम लोगों को देखकर यहां पर क्या करने आयी हो कहते हुए उसे जाति सूचक अभद्र गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उनके द्वारा हाथ बांह को पकड़कर धक्का मुक्की कर उसके बाल को पकड़ कर घसीटते हुए कार्य स्थल से भगा दिया ।
जब पीड़ित महिला ने गांव आकर अपने साथ हुए घटना को गांव के गणमान्य लोगों को बताई तब पीड़िता की बातें सुन कर सारे गांव वाले एकजुट हो कर 25, अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर सरसीवां थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग महिलाओं ने थाना प्रभारी से करनें लगे। ग्रामीणों से लिखित शिकायत लेकर सरसींवा थाना प्रभारी ने सरपंच पति और अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

You may also like