Home Chhattisgarh 6 किलो गांजा के साथ उत्तर प्रदेश का तस्कर गिरफ्तार

6 किलो गांजा के साथ उत्तर प्रदेश का तस्कर गिरफ्तार

by Niraj Tiwari


सारंगढ़ -बिलाईगढ़ । सरिया थाना पुलिस ने उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहे गांजा तस्कर को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है उक्त युवक उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबिर सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कप्तान द्वारा जिले में अवैध शराब, जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गाँजा कि बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व मे निर्देशित किए थे l जिस पर वरिष्ठ अधिकारी अति0पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं एस0डी0ओ0पी0 सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर 20 अप्रैल को थाना प्रभारी सरिया विजय गोपाल को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुआ कि ओड़िशा की ओर से एक व्यक्ति स्कूटी से गाँजा लेकर मध्य प्रदेश के रास्ते प्रयागराज लेकर जाने कि सूचना पर हमराह स्टॉफ स.उप.निरी. छोटे लाल सिदार, प्र.आर. अर्जुन पटेल , आर. प्यारे लाल साहू, सियाराम कोरस के साथ कंचनपुर बैरियर के पास घेरा बंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार स्कूटी मे एक व्यक्ति ओड़िशा तरफ़ से आते दिखाई दिया। जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर दीपक कुमार तिवारी पिता रामसजीवन तिवारी उम्र 33वर्ष निवासी भटौती थाना मेजा जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया। उसके पास रखें एक काला रंग के बैग के बारे मे पूछताछ करने पर बैग के अंदर 06 पैकेट गाँजा कुल मात्रा 06किलो को ओड़िसा से खरीद कर बिक्री करने हेतु मध्य प्रदेश ले जाना बताया। पकड़े गए तस्कर दीपक तिवारी से कुल मात्रा 06किलो मादक पदार्थ गाँजा तथा एक मैरुन कलर का स्कूटी जुपिटर वाहन क्र.जेएच 14 जे 1148 कुल कीमती 1 लाख रुपया को जप्त किया गया है l दीपक तिवारी को एनडीपीएस एक्ट. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l

You may also like