रायगढ़। पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक में एसपी ने अपराध, शिकायत, मर्ग और विशेष अभियानों की समीक्षा की और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक की शुरुआत में पुलिस कप्तान ने समंस-वारंट अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। थाना जूटमिल के निरीक्षक मोहन भारद्वाज और थाना कापू के निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम को समंस-वारंट के विशेष अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा, थाना कोतरारोड़ की उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त और आरक्षक शिवानंद प्रधान को मुरादाबाद से गुम बालिका को ढूंढने के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह, थाना पुसौर के आरक्षक ओसनिक विशवाल और थाना तमनार के आरक्षक भूपेश राठिया को भी उनके विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने के बाद, पुलिस कप्तान ने लंबित मर्गों की समीक्षा की और छह माह से अधिक समय से पेंडिंग मर्गों को जल्दी निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गुम इंसान, हत्या, लूट, दुष्कर्म, पॉक्सो और महिला संबंधी अपराधों की जांच में तेजी लानी होगी। एसपी ने थाना प्रभारीयों से अपने क्षेत्रों में बीट सिस्टम को अपडेट रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित जांच करने और जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने फील्ड में अधिक समय बिताने और विजुअल पुलिसिंग पर जोर दिया।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से अनुशासन बनाए रखने, आम जनता से सौहार्दपूर्ण व्यवहार और अपराधियों में पुलिस का प्रभाव सुनिश्चित करने की अपील की। एसपी ने अवैध जुआ, शराब, कबाड़ और अन्य प्रतिबंधित गतिविधियों पर विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई और एक्साइज एक्ट एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त वाहनों का राजसात करने के निर्देश दिए।