Home Chhattisgarh रायगढ़ ताइक्वांडो संघ ने कोरबा से जीतकर लौटे बच्चों को किया सम्मानित

रायगढ़ ताइक्वांडो संघ ने कोरबा से जीतकर लौटे बच्चों को किया सम्मानित

by Niraj Tiwari

रायगढ़ ताइक्वांडो संघ ने मंगलवार को जिले के पुराने यातायात भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया, जहां कोरबा से राज्य स्तरीय सब जुनियर टाइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे बच्चों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र, शील्ड और मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आगामी हरियाणा में आयोजित टाइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर बच्चों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी गई और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सफलता की शुभकामनाएं दी गईं। रायगढ़ जिला ताइक्वांडो संघ के सदस्यों ने इस समारोह के दौरान कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें अपनी क्षमताओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा मिलती है। संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संघ हमेशा बच्चों को प्रोत्साहित करता रहेगा ताकि वे खेलों में अपनी पहचान बना सकें और जिले का नाम रोशन कर सकें। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि कड़ी मेहनत, लगातार अभ्यास और समर्पण के माध्यम से ही बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। सभी ने बच्चों की जीत पर उन्हें बधाई दी और भविष्य में भी उन्हें इसी तरह की सफलता की शुभकामनाएं दी। सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में प्रणव दुबे, आदित्य राज और सुयश दुबे को गोल्ड मेडल से नवाजा गया, जबकि वन्या अग्रवाल, हृषभ ठाकुर और आव्या द्विवेदी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी सुरेश चौबे, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा, उमेश उपाध्याय अध्यक्ष भोजपुरी समाज , विजय दुबे उपाध्याय जिला ताइक्वांडो संघ और सचिव आरती सिंह उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय कोच ऋषि सिंह, हर्षिता सिंह और राष्ट्रीय खिलाड़ी मनक देवांगन को भी सम्मानित किया गया।

You may also like