Home Chhattisgarh 6 बार अनशन और प्रशासन के स्टे ऑर्डर के बाद भी नहीं रुक रहा शासकीय भूमि पर कब्जा

6 बार अनशन और प्रशासन के स्टे ऑर्डर के बाद भी नहीं रुक रहा शासकीय भूमि पर कब्जा

by Niraj Tiwari

किरोड़ीमल नगर पंचायत के उच्चभिट्टी पंचायत का मामला

रायगढ़। किरोड़ीमल नगर पंचायत क्षेत्र के उच्चभिट्टी पंचायत क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धड़ल्ले से चल रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी अवैध अतिक्रमण पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इसके विरोध में अपनी मांग को रखने के लिए वर्तमान सरपंच पति दुलार सिंह चौधरी पूर्व में करीब 6 बार अनशन पर बैठ चुके हैं लेकिन शासन-प्रशासन अवैध अतिक्रमण रोकने का आश्वासन देकर उन्हें अनशन से उठा देता है और कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

      इस संबंध में जानकारी देते हुए सरपंच पति दुलार सिंह चौधरी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर खरीदी बिक्री किया जा रहा है। जिसकी शिकायत शासन प्रशासन को की जा चुकी है बावजूद इसके शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। वर्तमान में पंचायत के द्वारा निकाले गए शासकीय रिकॉर्ड में जिस भूमि पर सड़क दर्शाया गया है उस भूमि पर किरोड़ीमल नगर निवासी इकबाल अब्दुल अवैध तरीके से दुकान मकान का निर्माण कर रहा है। कुछ दिन पूर्व 23 मई को शासन को सूचना देने के बाद निर्माण को रोकने के लिए स्टे आदेश लाया गया था। जिसके बाद इकबाल निर्माण कार्य बंद कर दिया था लेकिन 10 जुलाई से पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिसके लिए सरपंच द्वारा नायब तहसीलदार को पुणे पत्राचार कर निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई है।

सचिव पटवारी बिक्री नकल बनाकर बेंच रहे जमीन

जानकारी देते हुए सरपंच पति दुलार सिंह चौधरी ने बताया कि सचिव नमिता सिदार और पटवारी आनंद सागर से कई बार शासकीय भूमि के संबंध में चर्चा कर अवैध निर्माण को रोकने के लिए पंचायत द्वारा कहा गया लेकिन पटवारी और सचिव पंच-सरपंच की बात की अवमानना करते हुए अतिक्रमणकारियों के पक्ष में काम कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र की शासकीय छोटे झाड़ गौचर भूमि पर अवैध कब्जा कर खरीद-फरोख्त का काम हो रहा है। जिसके लिए शासन प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। इसके साथ ही पंचायत क्षेत्र स्थित डैम के पास भी अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य गले से किया जा रहा है जिसमें भी पटवारी सचिव सांठगांठ कर अवैध तरीके से मुनाफा कमा रहे हैं। उक्त मामले में जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी आवश्यकता है साथ ही अवैध निर्माण कर रहे इकबाल अब्दुल के निर्माण को तोड़ने की आवश्यकता है।

You may also like