Home Raigarh पाइप लाइन में लिकेज सुबह से शाम तक एन एच मार्ग में बह रहा पानी

पाइप लाइन में लिकेज सुबह से शाम तक एन एच मार्ग में बह रहा पानी

by Niraj Tiwari

निगम आयुक्त को लिखित आवेदन देकर कराया ध्यान आकर्षण

रायगढ़ ! भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, छत्तीसगढ़ अनुराग मित्तल ने बताया पिछले कुछ दिनों से कांशीराम चौक के आगे, उड़ीसा रोड़, संस्कार स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग के सामने मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर के पास पाइप लाइन लिकेज हो गया है। अनुराग ने कहा सड़क पर पानी इकट्ठा होने के कारण इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ सड़क को भी पानी इकट्टठा होने से नुकसान पहुँच रहा है। पाइप लाइन से पानी के लिकेज होने से अनावश्यक पानी का बहाव सड़कों पर हो रहा है जबकि वर्तमान मे पानी का बचाव करना अंत्यत आवश्यक है ।


अनुराग मित्तल द्वारा अपने साथी किशन अग्रवाल के साथ नगर पालिक निगम जाकर उपरोक्त विषय की जानकारी नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा को पत्र सौंपकर दी । साथ ही इस मार्ग पर लिकेज होने वाले पाइप लाइन को सुधरवाने की व्यवस्था करने के लिए निवेदन किया गया l

You may also like