Home Chhattisgarh राम भूमि से रायगढ़ पहुंचा अक्षत कलश रामगुडी पारा राम मंदिर से लाया गया आरएसएस कार्यालय 

राम भूमि से रायगढ़ पहुंचा अक्षत कलश रामगुडी पारा राम मंदिर से लाया गया आरएसएस कार्यालय 

by Niraj Tiwari

 आगामी 7 दिसंबर को गांधीगंज के राम मंदिर में होगा वितरण

रायगढ़। आगामी 22 जनवरी को राम भूमि अयोध्या में श्री राम जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसमें बड़ी से बड़ी संख्या में जिले वासियों को भी अयोध्या जाने के लिए आरएसएस संगठन द्वारा निमंत्रण अक्षत वितरित किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग राम भूमि पर पहुंचकर पुण्य के भाग बन सकें।

  स्नेहा तिवारी महिला समन्वय समिति प्रचार प्रमुख ने बताया कि सोमवार को सुबह रामगुड़ी पारा के राम मंदिर से अक्षत कलश कोतरा रोड दरोगामुडा स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन कार्यालय लाया गया था। जहां बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। अक्षत कलश का स्वागत करने के लिए संगठन की महिलाएं और पुरुष सज धज कर बाजे गाजे के साथ इंतजार करते नजर आए। जैसे ही अक्षत कलश कोतरा रोड पहुंचा, सभी ने बाजे गाजे के साथ उसे आरएसएस कार्यालय तक पहुंचाया। इस दौरान लोगों ने अपने दरवाजे पर आरती उतारकर और फूल बरसाकर अक्षत कलश का स्वागत किया। कार्यालय भवन में अक्षत कलश के पहुंचने से पूर्व ही उसे स्थापित करने और पूजा अर्चना करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। अक्षत कलश के पहुंचने के बाद विधिवत पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान राम भक्त बाजा गाजा के साथ श्री राम का जयकारा लगाते रहे। चर्चा के दौरान संगठन प्रमुख ने बताया कि यह अक्षत कलश अयोध्या से रायपुर पहुंचा उसके बाद यह रायगढ़ लाया गया है। जिसे रामगुड़ी मोहल्ला के राम मंदिर से अभिमंत्रित कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन कार्यालय लाया गया है। आरएसएस कार्यालय में राम भूमि से आए अक्षत को और भी चावलों में मिश्रित कर उसे सैकड़ो कलश में भरा जाएगा। इसके पश्चात आगामी 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे गौरी शंकर मंदिर से सैकड़ो की संख्या में बाजा बाजा के साथ भाभी जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करने के बाद जुलुस गांधी गंज स्थित राम मंदिर में पहुंच कर समाप्त होगा जहां अक्षत कलश को अभिमंत्रित किया जाएगा और उसके पश्चात अलग-अलग क्षेत्र ब्लॉक मंडल सभी जगह वितरण किया जाएगा जिससे प्रत्येक घर में यह राम भूमि का अक्षत निमंत्रण स्वरूप पहुंच सके।

You may also like