Home Raigarh मवेशी तस्करों से घरघोड़ा पुलिस ने कराया मवेशियों को मुक्त

मवेशी तस्करों से घरघोड़ा पुलिस ने कराया मवेशियों को मुक्त

by Niraj Tiwari

रायगढ़। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस द्वारा तमनार रोड़ पर नाकेबंदी कर दो पशु तस्करों को पकड़ा है । टीआई शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पशु तस्कर भारी संख्या में कृषिधन मवेशियों को मारते-पीटते, बेरहमी पूर्वक हांकते हुए झारखंड़ की ओर लेकर जा रहे है। घरघोड़ा पुलिस की नाकेबंदी में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम फुलचंद उरांव पिता चमरा उरांव उम्र 48 वर्ष , लोली खडिया पिता कन्दराराम खडिया उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी करवारजोर थाना लैलुंगा का होना बताए। जिनके पास से 78 नग कृषिधन मवेशी कीमत करीब 2 लाख रूपये का जप्त किया गया है। जिसे आरोपियों द्वारा हांडीपानी सिंकाजोर ले जाना बताया गया । आरोपीयों के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 11 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जप्त मवेशियों के दाना पानी की व्यवस्था हेतु अस्थायी रूप से स्कूल परिसर में रखवाया गया है ।

You may also like