सांसद गोमती साय ने राहुल गांधी को पिछड़ी जाति के अपमान हेतु दो वर्षो को सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गांधी परिवार स्वयं को न्यायपालिका से ऊपर मानता है। गांधी परिवार को किसी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है l यूपीए की सत्ता के दौरान तोता की तरह पिंजरे में कैद सीबीआई को आज मोदी जी ने बाज बना दिया। राजनीति से जुड़े रसूखदारों को जेल के पीछे पहुंचाकर सीबीआई ने यह प्रमाणित कर दिया कि उनकी कार्यवाही निष्पक्ष है l
न्यायपालिका ने इससे पहले दो दर्जन से अधिक मामलो में अर्नगल बयान बाजी व दुरुपयोग के मामले में सांसदो को अयोग्य ठहराया है लेकिन तब लोक तंत्र खतरे में नही आया l गांधी परिवार पर संकट आते लोकतंत्र खतरे में आ जाता है l राज्य के विधायको की मोदी जी से मुलाकात पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर गोमती साय ने करारा जवाब देते हुए कहा क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भी गांधी परिवार से बिना समय लिए मुलाकात कर सकते है l गोमती साय ने स्मरण कराया एक राज्य के मुख्यमंत्री ने जब राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा तो मिलने की बजाय वे कुत्ते को बिस्किट खिलाना ज्यादा मुनासिब समझ रहे थे l दो दशक पहले गांधी परिवार से कोई राज्य का विधायक तो दूर मुख्यमंत्री भी नही मिल पाता था लेकिन मोदी ने गांधी परिवार के अहंकार को तोड़ा है l राज्य के विधायको को प्रधानमंत्री द्वारा समय दिया जाना क्षेत्र की जनता का सम्मान है l