अग्रोहा भवन, चंद्रयान 3 और महाराजा अग्रसेन की झांकी रही आकर्षण का प्रमुख केंद्र
रायगढ़। महाराजा अग्रसेन जयंती का समारोह बीते 5 अक्टूबर से रायगढ़ जिले में मनाया जा रहा है। जिसका समापन रविवार 15 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला, पुरुषों और बच्चे शामिल हुए। शोभा यात्रा की शुरुआत गांधीगंज परिसर से गाजे बाजे के साथ आरंभ हुई। शोभा यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद वापस गांधीगंज में समाप्त की गई। जहां अग्र समाज के लोगों के लिए रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया था। इस शोभायात्रा और 10 दिवसीय कार्यक्रम में अग्र समाज के सभी महिला, पुरुष समाजिक संगठनों ने भी अपनी महती भूमिका निभाई।
बीते 5 अक्टूबर से वृद्ध जनों का सम्मान करने उपरांत महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का उद्घाटन किया गया। इसके बाद से लगातार महिला, पुरुष व बच्चों के विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी अलग-अलग स्थान पर किया गया। अग्र समाज के लोगों ने पत्र वार्ता के दौरान ही यह बात स्पष्ट की थी कि महाराजा अग्रसेन जयंती में अग्र समाज के एक साल के बच्चे से लेकर 80 वर्ष के उम्र वाले वृद्ध सभी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आयोजन करने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए आयोजन समिति द्वारा बताया गया था कि एक छत के नीचे अग्र समाज के सभी लोग एकत्रित हो और एक दूसरे से सामाजिक मेल मिलाप बना रहे। ऐसी मनसा महाराजा अग्रसेन जी की थी जिसके परिपालन में सालों से यह महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है। जिले के अलग-अलग क्षेत्र में रहने वाले अग्र समाज के लोग इस दिन एकत्रित होकर अपने समाज कुटुंब से भेंट मुलाकात करते हैं और महाराजा अग्रसेन की जयंती को मनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
सभी चौक चौराहों पर स्वल्पाहार समेत अन्य स्वागत व्यवस्था का रहा प्रबंध
बीते 5 अक्टूबर को वृद्ध सम्मान समारोह के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके बाद से अग्र मैराथन, रक्तदान शिविर, बैडमिंटन प्रतियोगिता, स्कूल बॉक्स, क्रिकेट ह्यूमन, लूडो सांप सीढ़ी, जुंबा डांस, स्किपिंग, एयर राइफल, सब खेलो सब जीतो, मटका फोड़ों, अग्र साइक्लोथान, स्विमिंग, रोलर स्केटिंग, पुष्पहार प्रतियोगिता, एक ईंट एक रुपया, अग्र वंश वृक्ष सजाओ, रंग भरो, गणित का ज्ञान, सामान्य ज्ञान, ट्राई साइकिल, शतरंज, कैरम, मेरी चार लाइनें, अग्र दौड़, धीमी साइकिल, धीमी स्कूटी, गोला फेंक, लॉन टेनिस, मेरी दादी सुपर स्टार, रंगोली, शालिग्राम सजाओ, सेल्फी कॉर्नर, जैसा देश वैसा भेष व्यंजन, लेडी डांस एक्ट, उरली सजाओ, बेबी गुललिया दौड़, हल्दात के गहनें सजाओ, रिश्तो की डोर, टी-शर्ट पेंटिंग, नोट गिनों, लड्डू गोपाल की झांकी, फैंसी ड्रेस, कपल ऑफ़ द ईयर, क्रोशिया से नेकलेस बनाना, मेहंदी प्लॉटर सजाओ, म्यूजिकल हाउजी, मेरे पापा मेरा दोस्त, राम राम लिखो, फायरलैस कुकिंग, रेट्रो नाइट, मिस एंड मिसेज, पेपर पल्प आर्ट, हाई हील लेमन स्पून रेस, घूमर, बैनर स्लोगन, चूड़ी सजे हाथ, अग्र आनंद मेला के उपरांत 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया।