Home Chhattisgarh रोटरी क्लब के बैनर तले डांडिया नाईट का भव्य आयोजन 21को  

रोटरी क्लब के बैनर तले डांडिया नाईट का भव्य आयोजन 21को  

by Niraj Tiwari

प्रसिद्ध टीबी कलाकार जेठालाल होंगे शामिल                    

  रायगढ। नगर की अग्रणी सामाजिक  संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा भव्य डांडिया नाईट का आयोजन 21 अक्टूबर शनिवार को ढिमरापुर रोड स्थित रेड क्वीन के विशाल मैरिज गार्डन में संपन्न होने जा रहा है।जिसके संदर्भ मे मंगलवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय होटल पुष्पक के परख रेस्टोरेंट में पत्रकारों से रुबरू होते हुए रोटरी क्लब के ऊर्जावान अध्यक्ष रोटे.विकास अग्रवाल विक्की ने डांडिया नाईट आयोजन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि देश और विदेश में प्रसिद्धि पाने वाले टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रसिद्ध कलाकार जेठालाल दिलीप जोशी जो कि कार्यक्रम में नगर वासियों को डांडिया के माध्यम से मनोरंजन करेंगे,साथ ही मुंबई की प्रसिद्ध चिंकी मिंकी बहने सुप्रसिद्ध सिंगर दीपिका साव सहित छैला की बैंड गरबा के लिए सुप्रसिद्ध शहर में धूम मचाएंगे। सभी नगर वासियों को 21 अक्टूबर रविवार को शाम 6 बजे से 10 बजे तक चलने वाले इस डांडिया उत्सव में उपस्थित होने का आग्रह रोटेरियन साथियों ने किया है।

रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि इस गरबा चैरिटेबल कार्यक्रम के पीछे संस्था का उद्देश्य आगामी चिकित्सा कैंप के माध्यम से कटे-फटे होठो,ताडू व विकृत चेहरे वाले मरीजों के इलाज हेतु नि:शुल्क सहायता प्रदान करना है।

प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष रोटे.विकास अग्रवाल,संस्थापक सदस्य रोटे.पुरूषोत्तम अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष रोटे.प्रमोद अग्रवाल,रोटे उमेश थवाईत,सुबोध खीरवाल,दीपक अग्रवाल,अजय बेरीवाल उपस्स्थित थे।  कार्यक्रम की सुगमता हेतु संस्था द्वारा वाहनों की पार्किंग के लिए पृथक पृथक व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के इर्द गिर्द की गई है। डांडिया नृत्य को भव्यता देने, कार्यक्रम स्थल रेड क्वीन के लॉन को दुल्हन की भांति सजाया गया है।सभी पासेस के साथ लजीज हाई टी फूडिंग की फ्री व्यवस्था की गई है। साथ ही आकर्षक प्रतियोगिताएं,लक्की ड्रॉ 18अक्टूबर बुधवार से होटल पुष्पक में डांडिया का नि:शुल्क गरबा क्लास हेतु संस्था की व्यवस्थापिका  श्रीमती पायल अग्रवाल से उनके मोबाईल नंबर 9425277701 पर संपर्क कर सकते है।कार्यक्रम में विशेष सहयोग दीपक डोरा,दिलीप अग्रवाल मोनू,जयंत श्रीवास्तव,तरुण अग्रवाल,कल्पेश व नयन अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा है।

You may also like