Home Chhattisgarh जोन प्रभारी ने लगाई फटकार वार्ड नंबर 28 हुआ विद्रोही

जोन प्रभारी ने लगाई फटकार वार्ड नंबर 28 हुआ विद्रोही

by Niraj Tiwari

जिला आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र कांग्रेस को दे सकता है नुकसान 

रायगढ़। केलो नदी के दूसरी छोर पर स्थित प्रथम मोहल्ला पंजीरी प्लांट और केलो बिहार लगातार पार्षद चुनाव में संख्या के मामले में अग्रणी रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में ही जोन प्रभारी ने स्थानीय युवा कांग्रेसी नेता दीनानाथ देवांगन को ऐसी फटकार लगाई कि रातों-रात समीकरण बदल गया।

 आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम में कहीं ना कहीं दीनानाथ देवांगन की अनुपस्थिति कांग्रेस को वार्ड से नीचे गिरा सकती है। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक और कांग्रेस और भाजपा आपस में लड़ रहे हैं वहीं दोनों पार्टी से अलग-अलग विद्रोही ऑटो छाप और सिलाई मशीन क्षेत्र वासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता अपने लोगों को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय पार्टी का कहीं ना कहीं नुकसान होना संभव है। कांग्रेस की ओर से जोन प्रभारी लगातार लोगों को डराकर उठाने और अन्य धमकी दे रहे हैं जिससे कार्यकर्ता भयभीत हैं। राष्ट्रीय पार्टी की ओर से लगातार इस तरह की कार्यप्रणाली देखी जा रही है। जिससे आगामी मतदान दिवस के दिन समीकरण बदल सकता है।   

You may also like