25 दिनों तक सभी ब्लॉक में नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम कर किया जाएगा जागरूक
रायगढ़। जिले के समस्त विकासखंड वह हॉटस्पॉट जैसे क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के प्रति लोगों को जागरूक और जानकारी प्रदान करने हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मधुलिका ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना करते हुए रविवार को की है। यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र तथा ग्राम मोहल्ले सभी स्थानों पर चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस ला इलाज एड्स बीमारी के बारे में जानकर स्वयं का बचाव कर सकें।
जानकारी देते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम रायगढ़ जिले के समस्त ब्लॉक में बीएमओ, बीपीएम , बी ई टी ओ, सुपरवाइजरों, रायगढ़ शहरी क्षेत्र में प्रभारी मीडिया अधिकारी, नोडल अधिकारी की सतत निगरानी में संचालित किया जा रहा है। जिसमें यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक शहरी क्षेत्र ,ग्राम मोहल्ले सभी स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कराया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ .जयकुमार चौधरी ने बताया कि एड्स ला इलाज बीमारी है जिसका इलाज अब तक संभव नहीं हो सका है। इसलिए इससे बचना ही इसका सबसे बड़ा इलाज है। यह कुछ मुख्य कारण से लोगों में फैलता है जिसकी जानकारी देने के लिए यह 25 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नाटक के माध्यम से आम जनता को इस बीमारी की चपेट में आने का कारण दर्शाकर जागरूक करने का प्रयास जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही किन-किन सावधानियों से इस बीमारी को दूर रखा जा सकता है। यह भी नाटक के माध्यम से आमजन को समझाइए दी जाएगी। इसी कड़ी में रायगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने कलजत्था दल द्वारा नाटक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों में जन जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि एचआईवी के चार संक्रमक कारणों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। एड्स की अधिक जानकारी के लिए 1097 पर संपर्क करने की जानकारी दी गई है।