Home Chhattisgarh सेंट टेरेसा स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव, मंच पर दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

सेंट टेरेसा स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव, मंच पर दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

by Niraj Tiwari

शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पटेरिया बनाए गए मुख्य अतिथि 

रायगढ़। सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ ने अपना वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। छात्रों ने तरह-तरह की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान प्रस्तुत कार्यक्रम से एकता और उत्सव का माहौल बन गया। इस सांस्कृतिक उत्सव में विभिन्न तरह की कलाकृतियां बच्चों ने पेश कीं। इसमें संगीतमय प्रस्तुति शामिल थीं। छात्रों ने अपनी शालीनता, आत्मविश्वास और रचनात्मकता से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

 सेंट टेरेसा स्कूल में बड़ी ही धूमधाम से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर पटेरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों के गरिमामई उपस्थिति में की गई। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अतिथियों और उपस्थित छात्र के परिजनों का मन मोह लिया। चर्चा के दौरान स्कूल और कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर ज्वाला ने बताया कि इस वर्ष वार्षिक उत्सव का थीम पर्यावरण को लेकर रखा गया है। जिसमें छात्रों द्वारा प्रस्तुति देकर यह दर्शाया जा रहा है कि मानव जीवन पांच तत्व से मिलकर बना है। पहले की अपेक्षा वर्तमान मानव जीवन पूरी तरह असंतुलित हो गया है और धरती पर रहने वाले मनुष्य दूसरे ग्रहों में जाकर जीवन की तलाश कर रहे हैं। प्रस्तुति के माध्यम से बताया जा रहा है कि किस तरह जीवन जी कर धरती को संतुलित बनाए जा सकता है। 

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉक्टर पटेरिया ने बताया कि सेंट टेरेसा स्कूल रायगढ़ के नामचीन स्कूलों में से एक है। इस संस्था द्वारा कॉलेज का भी संचालन किया जाता है जो की शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से ही संबंधित है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए यह मंच काफी मददगार साबित होगा। प्रबंधन के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियां बहुत सुंदर है। वह सभी अपने जीवन का अविस्मरणीय समय व्यतीत कर रहे हैं वह इस समय का सदुपयोग करें और नए भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस दौरान कर्नल आशीष पांडेय ने छात्र-छात्राओं के मंत्रमुग्ध आयोजन की सराहना कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

You may also like