रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम सरवानी थाना खरसिया निवासी रूपेंद्र कुमार केशरवानी पिता देवचरण केशरवानी 26 साल को चक्रधरनगर क्षेत्र की युवती के साथ बलात्कार के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने गुरुवार को शाम थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कर बतायी कि करीब 04 माह पहले सुपरवाईजर रूपेन्द्र केशरवानी के अधीन मजदूरी का काम कर रही थी । रूपेन्द्र केशरवानी पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर 04 महीने अपने साथ चक्रधरनगर क्षेत्र में किराये मकान पर रखा, जहां शरीरिक संबंध स्थापित किया है । करीब 01 माह पहले रूपेन्द्र केशरवानी चांदमारी रायगढ़ में दूसरे किराये मकान में ले जाकर रखा था, जहां 22 मई को रूपेन्द्र किराये मकान में छोड़कर अपने घर खरसिया भाग गया और अब शादी से इंकार कर रहा है ।
पीड़िता के शिकायत पर थाना चक्रधरनगर में आरोपी रूपेन्द्र केशरवानी पर दुष्कर्म धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर के नेतृत्व में आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम सरवानी खरसिया रवाना हुई, जहां से आरोपी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है । दुष्कर्म के मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एएसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अपराध कायमी के 24 घंटे के विरूद्ध गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव अहेर, एसआई दिनेश बहिदार, प्रधान आरक्षक पोलुश एक्का, आरक्षक सुशील यादव और चूडामणी गुप्ता की अहम भूमिका रही ।