Home Chhattisgarh जिला स्वास्थ्य विभाग के करीब 2 दर्जन कर्मचारियों को नहीं मिल रहा आयुष्मान का इंसेंटिव

जिला स्वास्थ्य विभाग के करीब 2 दर्जन कर्मचारियों को नहीं मिल रहा आयुष्मान का इंसेंटिव

by Niraj Tiwari

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से मिलकर आठ माह का इंसेंटिव पाने की गई चर्चा

सिविल सर्जन ने आश्वासन देकर एजेंसी को नाम जोड़ने का दिया निर्देश

रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत करीब दो दर्जन कर्मचारियों को बीते 8 माह से उनका आयुष्मान से मिलने वाला इंसेंटिव नहीं मिल रहा है। कई बार लिखित शिकायत देने के बाद परेशान अस्पताल स्टाफ ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आर एन मांडवी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इस दौरान उन्हें सिविल सर्जन ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह अपना आवेदन तैयार कर संबंधित अधिकारी से मिलकर आयुष्मान प्रपत्र में अपना नाम एंट्री कराएं। जिसके बाद उन्हें उनके इंसेंटिव समय पर मिलेगा।

चर्चा के दौरान पता चला कि बीते 8 माह से जिला अस्पताल में कार्यरत तृतीय वर्ग कर्मचारियों को उनके आयुष्मान का इंसेंटिव लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि उनके द्वारा किए गए कार्य का इंसेंटिव अन्य लोगों को भेजा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर आर एन मांडवी से मिलकर अपनी समस्या बताई और कहा कि नियमानुसार उन्हें मिलने वाला इंसेंटिव नहीं मिलने की स्थिति में उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात सिविल सर्जन डॉक्टर मंडावी ने उन्हें मार्ग प्रशस्त करते हुए कहा कि वह सभी आयुष्मान अधिकारी से मिलकर अपना नाम एंट्री करावें और यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनसे चर्चा कर अपनी समस्या का समाधान करें। हालांकि बीते 8 माह से उन्हें इंसेंटिव नहीं मिलने के कारण जो परेशानी उठानी पड़ी है। उसके लिए सिविल सर्जन डॉक्टर मंडावी ने कहा कि जिन कर्मचारियों को लगातार बढ़ा हुआ इंसेंटिव मिल रहा है। उन कर्मचारियों का इंसेंटिव आयुष्मान अधिकारी से चर्चा कर इंसेंटिव कम कराया जाएगा और बीते 8 माह की भरपाई इन कर्मचारियों का इंसेंटिव बढ़ाकर की जाएगी।

You may also like