Home Raigarh बिहान योजना के अंतर्गत कियोस्क बी.सी. सखी एवं पे. पॉईट बी.सी. सखी सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

बिहान योजना के अंतर्गत कियोस्क बी.सी. सखी एवं पे. पॉईट बी.सी. सखी सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन

by Niraj Tiwari

रायगढ़। जनपद पंचायत जिला रायगढ़ के समस्त बी. सी. सखियों ने जनपद पंचायत सीईओ और जिला पंचायत सीईओ के साथ-साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उन्हें पहले राशि 1 वर्ष तक प्रदान किया जाता था। जो सत्र 2017 से बी. सी. सखी कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसमें वर्ष 2018 में कियोस्क बी.सी.सखी एवं पे पॉईट बी.सी. सखी को पहले 1500 रूपए जनवरी 2018 से जून 2018 प्रदान किया गया तथा कियोस्क बी.सी.सखी को जुलाई 2018 से दिसम्बर 2018 तक 4000 प्रदान किया गया । वर्ष 2019 से अब तक कोई भी राशि प्रदान नहीं किया जा रहा है।

एन.आर.एल.एम. बिहान योजना के अंतर्गत अन्य बिहान के केडर पशु सखी, कृषि मित्र को प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाता था। सभी बी.सी.सखी एवं पे. पॉईट बी.सी.सखी ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर निशुल्क सेवा दे रहे हैं। जिसमें आवागमन हेतु कोई मानदेय प्रदान नहीं किया जा रहा है। सभी बी.सी.सखी अपने अपने स्वयं के व्यय से निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं। चूंकि वह सभी ग्रामीण महिलाएं है उन्हें भी एनआरुलएम बिहान केडर के रूप में शामिल किया जाए। उन्होंने आगे बताया कि वह सभी ग्राहको के खाते से आहरण करते हैं और उन्हें अपने खातो से टीडीएस देना पड़ता है। उनका कमीशन भी बहुत कम हैं। फील्ड में जाने से पंचायत से भी सहयोग नहीं मिलता है।

कोरोना काल में (कोविड- 19 ) जब लोग घर से निकलते नहीं थे उस समय सभी बी.सी. सखी गांव-गांव जाकर निशुल्क सेवा प्रदान किये हैं एवं जो कमीशन दिया जाता है वह पर्याप्त राशि नहीं है। जो भी राशि कमीशन के रूप में दिया जाता है वह आवागमन के लिए पर्याप्त नहीं होती है। उपरोक्त सभी बातो को ध्यान में रखते हुए बी.सी. सखियों को एन.आर. एल. एम. बिहान योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 10,000 रुपए की राशि प्रदान किए जाने की मांग रखी गई है।

You may also like