लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम
रायगढ़। घरघोड़ा क्षेत्र के बरौद, बिजरी में आज एकता वाहन चालक कल्याण संघ के द्वारा चक्काजाम किया गया। जिसके बाद एसईसीएल के अधिकारियों के द्वारा मौके पर पहुंचकर लिखित आश्वासन देने के पश्चात जाम समाप्त किया गया।
एकता वाहन चालक कल्याण समिति द्वारा आज 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आज एसइसीएल के बरौद में चक्काजाम किया गया हैं। वाहन चालक संघ द्वारा आरोप लगाया जा रहा है की विगत तीन वर्षो से रोजगार हेतु ज्ञापन दिया जा रहा, परंतु एसइसीएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के युवा बेरोजगार को छलने का काम कर रही है जिसके लिए संघ द्वारा आज बरौद माइंस को अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया गया है। एकता वाहन चालक कल्याण समिति के प्रमुख मांगों में बरौद, बिजरी क्षेत्र के खदानों में कार्यरत ठेका कंपनियों के नियमानुसार 8 घंटे की कार्यविधि प्रदान की जाये, एसईसीएल द्वारा वर्तमान में लागू वेतन दिये जाने की मांग के अलावा 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को योग्यतानुसार रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर खदान के सामने चक्काजाम किया जा रहा था। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा आंदोलनकारी लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया परंतु आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अडे रहे, जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद यह आंदोलन कई घंटों बाद समाप्त हो सका।