रायगढ़। रायगढ़- सारंगढ़ नेशनल हाईवे में भारी वाहन की चपेट में आने से एक्टिवा सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसके दो दोस्त जख्मी हैं। यह हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कोड़ातराई के समीप हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल के झोपड़ी पारा निवासी रामगोपाल साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष चक्रधर नगर में गाड़ी चलाने का काम करता था। मंगलवार दोपहर रामगोपाल अपने दोस्त संतोष मेहर की एक्टिवा वाहन से मिट्ठूमुड़ा के एक अन्य मित्र योगेश यादव के साथ काम के सिलसिले में चिखली गया था। कामकाज निपटने पर तीनों दोस्त एक्टिवा से रायगढ़ वापस आ रहे थे।
इस दौरान कोड़ातराई स्थित राजू ढाबा के सामने तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे अज्ञात भारी वाहन ने उनको ठोकर मार दिया ठोकर लगने से तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान ही रामगोपाल को मृत घोषित कर दिया घटना में बताया जा रहा है कि रामगोपाल के शरीर पर बाहरी और अंदरूनी काफी चोट लगी हुई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई वही दोनों अन्य घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है।
घटना में घायल योगेश यादव और सन्तोष मेहर को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया मगर परिजन उनको घर ले गए। फिलहाल, मृतक रामगोपाल के भाई यशवंत साहू की शिकायत पर जूटमिल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।