Home Raigarh 17 समाजिक झांकियों के साथ इस वर्ष निकाली जाएगी रामनवमीं शोभायात्रा

17 समाजिक झांकियों के साथ इस वर्ष निकाली जाएगी रामनवमीं शोभायात्रा

by Niraj Tiwari

रायगढ़।  सौ करोड़ हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री रामचन्द्र के पावन जन्मोत्सव श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर 30 मार्च 2023 गुरूवार को आयोजित भव्य श्री राम शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

श्री राम शोभा यात्रा रायगढ़ शहर एवं आसपास के क्षेत्र से सभी राजनीतिक दल, सभी सामाजिक संगठन एवं हिन्दुधर्म में आस्था रखने वाले समस्त समाज के सार्थक प्रयास व तन मन धन के सहयोग से शहर की गरिमामयी संस्कृति को संजोते हुये समाज में एकता व अखण्डता का संदेश देंगे।

  पत्रवार्ता लेते हुए आयोजन समिति के दीपक पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रारंभ हुई श्री राम यात्रा रायगढ़ शहर में हिन्दु संस्कृति गौरवशाली परम्परा के रूप में नवम् वर्ष अपनी भव्यता की नई ऊंचाई प्राप्त करेगी। इस वर्ष करीब 180 युवाओं को यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल होंगी। जिनके सुरक्षा की जिम्मेदारी भी आयोजन समिति द्वारा की गई है। शराब पीकर शोभायात्रा में शामिल नहीं होने का आग्रह आयोजन समिति द्वारा किया गया है। शहर के नामचीन कलाकारों द्वारा झांकी निकाली जाएगी और साथ ही रामलीला मैदान में उनके द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति के सदस्य और भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दलों की सीमा को तोड़कर दिलों को जोड़ने वाली यह शोभायात्रा निकाली जा रही है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने पार्टी के पार्षद एवं आम जनता से शोभायात्रा की भव्यता को बढ़ाने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। समिति के सदस्य रामचंद्र शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि बीते वर्षों की तरह इस बार भी कवरेज बेहतर से करें जिससे दूरदराज से लोग इस शोभायात्रा को देखने और शामिल होने पहुंचे। 

You may also like