Home Raigarh मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 35 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 35 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे

by Niraj Tiwari

बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक चक्रधर सिदार

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत प्रशासन के सहयोग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग तमनार के तत्वावधान में गायत्री मंदिर प्रांगण तमनार में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समाज के 35 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया, सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे रीति अनुसार बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न * हुआ। मुख्यमंत्री कन्या विवाह में मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता तमनार जनपद अध्यक्ष सविता, कमल राठिया रहे।

तमनार के मंगललम भवन से बारात निकल कर बस स्टैंड, थाना, साहू मोहल्ला होते हुए गायत्री मंदिर प्रांगण पहुंचा,  विवाह में पहुचे लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह में पहुचे सभी वर वधु को शुभकामनाएं देता हूं कि आप लोगों का जो विवाह हो रहा है वह सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है सरकार 15 हजार देती थी, हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 हजार किया और अब आने वाले साल में 50 हजार देने का घोषणा किया है। वर वधु हमेशा सुख दुख में एक दूसरे का साथ दें और हमेशा स्वास्थ्य और मस्त रहे, हर कार्य को वर वधु साझा करे। सरकार ग्रामीण अर्थ व्यवस्था सुधरे, इसके लिए अनेक योजना भी चला रही है, सभी लोग सरकार के योजनाओं का लाभ लें साथ ही तमनार में 4 अप्रेल को रोजगार मेला का भी आयोजन सरकार कर रही है, बेरोजगार योग्य युवा पहुंच कर रोजगार का लाभ ले। विशिष्ट अतिथि निराकार पटेल ने कहा कि आप लोग सौभाग्यशाली हैं कि इस नवरात्र के पावन पर्व पर आप लोगों का विवाह हो रहा है और गायत्री मंदिर प्रांगण में आप लोग नव जीवन में बंधने जा रहे हैं।

आप लोगों के लिए सौभाग्य का बात है, सरकार के योजनाओं का लाभ लें । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार, निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, घरघोड़ा एसडीएम ऋषा ठाकुर, वि तमनार तहसीलदार लीलाधर चंद्रा, ज तमनार जनपद अध्यक्ष सविता व कमल राठिया, गायत्री मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अश्वनी पटनायक, बिहारी लाल पटेल, गुलापी सिदार, विद्यावती सिदार, ममता साव, तिलमती सिदार, गीता राठिया, टिकेश्वरी पटेल, भूमिका मालाकार, मुकुंद मुरारी पटनायक, माणिक चंद पटनायक, वासुदेव साहू, लक्ष्मण निषाद, रामदास महंत, कुंजबिहारी सिदार, अदल साय, नवमी राठिया, सुनिल मालकार, लाल कुमार पटेल, लक्ष्मी भगत, लक्ष्मी सिदार, गायत्री मंदिर के यज्ञाचार्य, जनक राम साहू, महिला बाल विकास के अधिकारी अर्चना मरकाम सहित अन्य स्टाफ व वर वधू के

परिजन उपस्थित थे।

You may also like