Home Raigarh देर रात शिकायत करने थाने जाना प्रार्थी को पड़ा महंगा, पुलिस कर्मी ने पीटकर छीना मोबाइल

देर रात शिकायत करने थाने जाना प्रार्थी को पड़ा महंगा, पुलिस कर्मी ने पीटकर छीना मोबाइल

by Niraj Tiwari

रात भर घर के बाहर डीजे साउंड बजने की शिकायत लेकर चक्रधरनगर थाने गए एक युवक के साथ पुलिस कर्मी ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

नाक पर चोट का निशान दिखाते हुए पीड़ित विष्णु रोहड़ा

बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर एसएसपी सदानंद कुमार को किए शिकायत में शहर के पक्की खोली सिंधी कॉलोनी निवासी विष्णु रोहड़ा ने बताया कि उसके घर के बाहर कन्हैया कुकरेजा को रात 11 से अर्धरात्रि 3 बजे तक डीजे बजाते देख उसने साउंड कम करने कहा, मगर वह नहीं माना। चूंकि, घर के बाहर तेज आवाज में डीजे बजने से परीक्षा के समय बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है, इसलिए विष्णु ने कई मर्तबे फोन से 112 नंबर डायल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिली। विष्णु का आरोप है कि 112 से सहायता नहीं मिलने पर वह चक्रधर नगर थाने गया तो पुलिस कर्मचारी ने मदद के लिए हाथ खड़े कर दिया। फरियादी ने जब पूछा कि वो सहायता के लिए किसके पास जाए तो पुलिस कर्मी ने गाली देते हुए किसी नुकीली चीज से उसके चेहरे पर मार दिया जिससे खून निकलने लगा इसके बाद पुलिस कर्मचारी ने उसका मोबाईल भी छीन लिया। थाने में लूटमार की घटना से अवाक विष्णु का दावा है कि वह सिटी कोतवाली से सीएसपी बंगला और एसपी निवास तक गया। मगर उसे साहब सुबह 11 बजे मिलेंगे कहते हुए चलता कर दिया गया। यही वजह रही कि विष्णु रोहड़ा ने अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कन्हैया कुकरेजा और चक्रधर नगर थाना के आरोपी पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

You may also like