Home Chhattisgarh जिले के दो युवा पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं केदारनाथ दर्शन को

जिले के दो युवा पैदल यात्रा कर पहुंच रहे हैं केदारनाथ दर्शन को

by Niraj Tiwari

3 जुलाई से चलते हुए अब तक जा पहुंचे हैं बरेली 

रायगढ़। कोतरा रोड राजीव नगर में रहने वाले दो युवा महेश दास मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान ने इस वर्ष सावन मास में केदारनाथ का दर्शन करने की योजना बनाई और योजना को मूर्त रूप देने के लिए दोनों युवाओं ने बीते 3 जुलाई को पैदल यात्रा प्रारंभ की। इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए दोनों के पालकों ने उनकी आरती उतारकर उन्हें पैदल यात्रा करते हुए केदारनाथ जाने की शुभकामनाएं दी।             

  महेश और शिव कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ से पैदल यात्रा प्रारंभ करने के बाद उन्हें बिलासपुर में दो और युवा मिले जो उनके साथ पैदल यात्रा कर केदारनाथ जाने को निकल पड़े। इस दौरान उन्हें हर बड़े शहर, नगर और कस्बा में मिलने वाले शिव भक्तों ने उपहार व ससम्मान भोजन इत्यादि का प्रबंध कराया। उक्त विषय में ग्रैंड न्यूज़ से चर्चा करते हुए महेश दास मानिकपुरी के पिता सन दास मानिकपुरी और माता अनीता मानिकपुरी ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही भक्ति भाव में जगह जगह जाया करता था जिससे उसका मनोबल बढ़ा और वह पैदल केदारनाथ धाम जाने की सोची। इसी तरह शिव कुमार चौहान के पिता घुरऊ चौहान और माता आशा चौहान ने बताया कि महेश और शिव दोनों ही एक साथ बचपन से अलग-अलग तीर्थ स्थलों में जाते रहे हैं। जिससे दोनों में काफी मित्रता है पड़ोसी होने के साथ-साथ दोनों भाई की तरह हमेशा एक साथ रहते हैं। इस पैदल यात्रा के दौरान लोगों का सम्मान और शिव भक्तों का सहयोग उन्हें मिल रहा है और वह केदारनाथ पहुंचकर अपने घर परिवार मोहल्ला और जिलेवासियों की कुशलता के लिए प्रभु केदारनाथ से आशीर्वाद लेने गए हैं। महेश दास की बहन मानसी मानिकपुरी और शिव कुमार चौहान के भाई प्रमोद, गौरव और बहन वसुंधरा चौहान अपने भाइयों की सकुशल वापसी के लिए कामना की है।

You may also like