Home Chhattisgarh राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने ओड़िसा और छत्तीसगढ़ राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बरगढ़ जिले में हुई बॉर्डर मीटिंग

राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने ओड़िसा और छत्तीसगढ़ राज्यों के पुलिस अधिकारियों की बरगढ़ जिले में हुई बॉर्डर मीटिंग

by Niraj Tiwari

रायगढ़ । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला बरगढ़ ओड़िसा में रायपुर रेंज, रायगढ़ रेंज, संबलपुर ओड़िसा रेंज के अधिकारियों के बीच अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित किया गया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संबलपुर नॉर्दन रेंज डॉ दीपक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ एच शेख, डीआईजी रायगढ़ राम गोपाल गर्ग समेत छत्तीसगढ-उड़ीसा के सीमावर्ती जिले के सभी पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे ।

             राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों राज्यों की पुलिस में बेहतर समन्वय एवं सहयोग पर चर्चा हुआ । बैठक में दोनों राज्यों की सीमाओं पर बैरियर लगाकर 24 घंटे नाकेबंदी, मादक पदार्थों एवं अवैध संपत्ति की तस्करी रोकने सूचनाएं आदान-प्रदान के साथ कार्यवाही में सहयोग तथा दोनों राज्यों के फरार आरोपी एवं वारंटियों की सूची सौंपकर बदमाशों की धरपकड़ के लिये हर संभव मदद पर सहमति बनी । अंतरराज्यीय बॉर्डर मीटिंग में ओड़िसा के सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षक तथा छत्तीसगढ़ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, सक्ति एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ सम्मिलित हुए।

You may also like