वन मंडल रायगढ़ में 62 गजराज किसानों को सता रही फसल की चिंता
रायगढ़। वनमंडल रायगढ़ के अंतर्गत विभिन्न वन परिक्षेत्रों में करीब 62 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह दल बीते करीब एक सप्ताह से इस इलाके में डेरा डाले हुए हैं। ऐसे में वन अमला आस पास के क्षेत्र में स्थित ग्रामों में मुनादी कराते हुए सतर्कता बरतने की अपील कर रह हैं, वहीं हाथी मित्र दल सहित अन्य वन्य कर्मी भी हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
इसी बीच मंगलवार की सुबह तमनार के पालीघाट इलाके में मुख्य मार्ग पर 17 से अधिक हाथियों का दल देखा गया था। जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही आम दिनों की तरह लगी हुई थी, इसी बीच सड़क के किनारे घने जंगल से तेज हलचल देखी गई, तभी देखते ही देखते करीब 17 हाथियों का दल जंगल की ओर से निकला और जंगल के एक छोर दूसरे छोर में जाने के लिए सड़क पर आ गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां कोई भी राहगीर मौजूद नही था। जब उक्त गजराजों का दल मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो वहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों के पहिए एकाएक थम गए। कुछ लोगों ने हाथियों के इस दल की वीडियो भी बनाई ।
वर्तमान में रायगढ़ वन परिक्षेत्र के पड़िगांव सर्किल में विचरण कर रहे हाथियों में 4 नर, 9 मादा और 4 शावक हैं, इसी प्रकार घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के छर्राटांगर सर्किल में 1 नर, 1 मादा विचरण कर रहे हैं। साथ ही घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कुडुमकेला पूर्व सर्किल में 3 नर, 9 मादा और 5 शावक हैं। इसके अलावा तमनार वन परिक्षेत्र के उरबा सर्किल में 4 नर, 16 मादा और 6 शावक मोजूद हैं। गजराजों की संख्या को देखते हुए वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है और उनकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
एसडीओ एमएम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में 17 हाथियों का दल बंगुरसिया क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। जिसमें 9 मादा ,4 नर और 4 शावक हैं। बीट गार्ड और कोटवार के माध्यम से ग्रामीणों को सचेत किया गया है कि रात्रि में घर से बाहर ना निकले और सुरक्षित तरीके से रहे। यदि हाथियों का दल गांव में घुसने का प्रयास करता है तो विभाग के लोगों को सूचना दें।