होमगार्ड के गोताखोरों ने तेज बहाव में जान जोखिम में डालकर निकाला शव
बीते 5 सितंबर को शनि मंदिर के पास कुछ लोगों ने एक युवक को केलो नदी के तेज बहाव में डूबते हुए देखा था। जिसकी सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नगर सेवा के कमांडेंट से गोताखोरों की टीम बुलाई। टीम के पहुंचने पर गोताखोरों के दल ने नदी में उतरकर युवक की तलाश शुरू की लेकिन उन्हें पानी का तेज बहाव होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। दूसरे दिन भी लगातार नगर सेना के जवानों ने उक्त युवक की लगातार तलाश की लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी।
गुरुवार को सुबह गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर ही रही थी इसी दौरान ग्रामीणों ने बोदाटिकरा स्थित जिंदल डैम में किसी युवक के शव के फंसे होने की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम पानी की तेज बहाव में रस्सी बांधकर अपना बचाव करते हुए युवक के शव को सावधानी पूर्वक बाहर निकाला। जिसका शव पंचनामा मौके पर उपस्थित ग्रामीण के सामने किया गया। उसके पश्चात मृतक के शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के बताए अनुसार अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।