Home Chhattisgarh डंपर वाहन की चपेट में आने से जेपीएल डोंगामहुआ प्लांट में काम करने वाले युवक की मौत

डंपर वाहन की चपेट में आने से जेपीएल डोंगामहुआ प्लांट में काम करने वाले युवक की मौत

by Niraj Tiwari

वाहन छोड़कर चालक फरार ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्का जाम

मौके पर पहुंचे तमनार थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी

विवो

तमनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरकछार निवासी 26 वर्षीय युवक को पीछे से आ रही डंपर वहां के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्व गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल में पीछे बैठे युवक को गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज जारी है।
मृतक के परिजनों के बताए अनुसार मनोज कुमार प्रधान पिता तुलसीराम प्रधान उम्र 26 वर्ष प्रतिदिन की तरह बुधवार को सुबह अपनी मोटरसाइकिल से ड्यूटी करने प्लांट गया था। जहां से शाम 6 बजे छुट्टी होने पर वह अपने साथी अनिल के साथ मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही पीले रंग की डंपर के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए मनोज की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया।

ठोकर लगने से मनोज मोटरसाइकिल समेत सड़क पर जा गिरा। जिससे उसके सिर व शरीर की अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोट आई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस वाहन 112 को सूचना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस वाहन 112 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ला रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही मनोज प्रधान की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल अनिल खंडेल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जब यह जानकारी ग्रामीणों को लगी तब उन्होंने मृतक के शव को सड़क पर रखकर मुआवजा और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिए। चक्का जाम की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। घटना कारित करने वाले डंपर वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना तमनार में खड़ी करवाया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

You may also like