Home Chhattisgarh वर्ल्ड ब्रेन डे विशेष : बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में डेढ़ साल में ब्रेन कैंसर के 65 से अधिक मरीजों का सफलतम इलाज बना स्वर्णिम इतिहास

वर्ल्ड ब्रेन डे विशेष : बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में डेढ़ साल में ब्रेन कैंसर के 65 से अधिक मरीजों का सफलतम इलाज बना स्वर्णिम इतिहास

by Niraj Tiwari

न्यूरो सर्जन डॉ नीतीश नायक ने ब्रेन कैंसर के लक्षण, जटिलताएं और उपचार के बारे में लोगों को किया जागरूक

रायगढ़। वर्ल्ड ब्रेन डे प्रतिवर्ष 22 जुलाई को मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है ब्रेन हेल्थ तथा डिसेबिलिटी ब्रेन तथा ब्रेन से जुड़ी बीमारियों के संबंध में रायगढ़ जिले में सर्वोत्तम तथा विश्व स्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध है। हम बात कर रहे हैं श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग जहां न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर नीतिश नायक के द्वारा जटिल से जटिल ब्रेन से संबंधित बीमारियों का विश्व स्तरीय इलाज संभव है। इसी कड़ी में ब्रेन की सबसे जटिल तम बीमारी ब्रेन कैंसर जिसका इलाज रायगढ़ में पहले अकल्पनीय था, लेकिन अब जिले के बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में इसका सफल इलाज हो रहा है। आपको बता दें कि डॉ नितीश नायक के द्वारा विगत डेढ़ वर्षो में 65 से अधिक मरीजों का सफल ब्रेन कैंसर सर्जरी कर उन्हें नई जिंदगी देकर स्वर्णिम इतिहास रच दिया है। छत्तीसगढ़ के ख्याति लब्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर नायक ने लोगों मैं जागरूकता लाने के लिए वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर ब्रेन कैंसर तथा उसके लक्षण और उपचार के बारे में अपना अनुभव केलो प्रवाह के साथ साझा करते हुए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया था। 

ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर

मस्तिष्क में असामान्य कोशिकाओं की एक गांठ है। ब्रेन ट्यूमर मुख्यता दो तरह के होते हैं। प्राथमिक- जो ब्रेन में शुरू होते हैं। सेकेंडरी-जो ब्रेन में शरीर के किसी अन्य हिस्सों से फैलते हैं।

ब्रेन ट्यूमर के कारण

 सामान्यता ब्रेन ट्यूमर तब बनता है जब मस्तिष्क के कुछ कोशिकाएं असामान्य रूप से वृद्धि करती हैं। कभी-कभी यह डीएनए के परिवर्तन के कारण भी होता है।

कुछ कारण जो ब्रेन ट्यूमर की संभावना को बढ़ाते हैं

उम्र – सामान्यता छोटे बच्चों तथा वयस्कों में संभावना ज्यादा होती है इसलिए पुरुषों में महिलाओं की तुलना में अधिक संभावना होती है। घर तथा कार्यस्थल पर अधिक कीटनाशक, तेल उत्पाद को रबड़ के संपर्क में आने पर भी ट्यूमर की संभावना बढ़ सकती है।

सिर पर चोट – कुछ ब्रेन ट्यूमर जैसे meningioma की संभावना बढ़ जाती है।

मैग्नेटिक फील्ड- मोबाइल फोन तथा बिजली की लाइनों के उपयोग से भी हो सकता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने बच्चों तथा वयस्कों को सेल फोन का उपयोग सीमित करना चाहिए।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण उसके प्रकार, विकास की दर, तथा स्थान पर निर्भर करता है। धीमी गति से बढ़ने वाले कैंसर व्यक्ति को तब पता चलता है जब वह आकार में बड़े हो जाते हैं तथा आसपास के नसों को दबाना शुरू कर देते हैं।

कुछ सामान्य लक्षण जो निम्न है ।

1 सिर दर्द मुख्य रूप से सुबह के समय

2 उल्टी होना

3 मिर्गी या झटके की बीमारी

4 शरीर के एक तरफ के हिस्सों में वीकनेस या कम चलना

5 संतुलन बनाने तथा चलने में परेशानी

6 तेजी से याददाश्त में कमी

7 व्यवहार में परिवर्तन तथा नींद ना आना

आज के इस युग में ब्रेन कैंसर का समय पर पता चल जाने पर इलाज संभव है। उपरोक्त लक्षणों में से कुछ भी दिखाई देने पर मरीज को जल्द से जल्द सामाजिक भ्रांतियों को छोड़ निकटतम न्यूरो सर्जन से आवश्यक रूप से सलाह जरूर लें।

ब्रेन ट्यूमर का इलाज

पिछले कुछ दशकों में चिकित्सा विज्ञान में आधुनिक पद्धति से ब्रेन ट्यूमर का इलाज संभव है फिर भी शल्य चिकित्सा ही ब्रेन ट्यूमर का मुख्य इलाज है जिसमें अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग कर आसपास के ऊतकों को कम नुकसान पहुंचाए ब्रेन ट्यूमर की गठान को निकाला जाता है ट्यूमर के प्रकार को देखकर कीमोथेरेपी तथा रेडियोथैरेपी दी जाती है

You may also like