Home Chhattisgarh बिना सूचना दिए दीगर राज्य से आकर किराए में रहने वालों पर जिला पुलिस की कार्यवाही 

बिना सूचना दिए दीगर राज्य से आकर किराए में रहने वालों पर जिला पुलिस की कार्यवाही 

by Niraj Tiwari

एक ही मोहल्ले से 175 लोगों को लाकर पुलिस कर रही उनका वेरिफिकेशन

 

रायगढ़। गुरुवार को सुबह 7 बजे जिला पुलिस बल वार्ड क्रमांक 41 छाता मुड़ा के समीप टुरकूमुड़ा पहुंचा। जहां अलग-अलग टीम बनाकर पुलिस ने लोगों के घरों में जांच पड़ताल की। जांच के दौरान 175 लोगों को बिना थाना में सूचना दिए किराए में रहते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए सभी युवक दीगर राज्य के निवासी हैं और कबाड़ व्यवसाय में संलिप्त मिले हैं। इनमें से कुछ युवक टेंट हाउस में काम करने के लिए भी झारखंड बिहार और पश्चिम बंगाल से आए हुए मिले। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह जब पुलिस का दल टुरकूमुडा पहुंचा तब वहां अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस टीम लोगों के घरों में जा जाकर पूछताछ करने लगी जिसे देखकर कई लोग भागते नजर आए। मौके पर जब पुलिस अधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की तब पता चला कि उसे एक मोहल्ले में सैकड़ो की संख्या में किराएदार रहकर कबाड़ व्यवसाय का काम करते हैं। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देशित किया कि वह अपने किराएदार को साथ लेकर जूटमिल थाना पहुंचें। जहां सभी किरायेदारों का आधार कार्ड जांचा जाएगा और किसी प्रकार की त्रुटि मिलती है तो उनके ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि जो लोग भी बाहर से आकर लोक छिपकर रह रहे हैं और उनकी गतिविधि संदिग्ध है तो उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी देते हुए आगे बताया गया कि उक्त मोहल्ले से 175 लोगों को थाना लाकर उनकी जांच की जा रही है। सभी किराएदारों का आधार कार्ड मंगवा कर और अंगूठा लगाकर उनके परिचय पत्र और जानकारी को खंगाला जा रहा है। जिसके लिए एसडीओपी दीपक मिश्रा द्वारा किर्लोस शाखा से जांच मशीन मंगाई गई है। खबर लिखे जाने तक करीब 75 लोगों का आधार कार्ड जांच किया गया है। कबाड़ व्यवसाय करने वाले ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल निवासी बताए जा रहे हैं इस संबंध में श्री महादेव ने सभी से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को मकान किराए में देने से पहले उसकी सारी जानकारी एकत्र कर लें और उसे नजदीक के थाना में अवश्य जमा करें यदि किराएदार के द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो उसमें मकान मालिक को बराबर का जिम्मेदार माना जाएगा। 

You may also like