Home Chhattisgarh भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर दिल्ली मे बैठक

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर दिल्ली मे बैठक

by Niraj Tiwari


नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत और पीसीसी अध्यक्ष बैज हुए शामिल

रायगढ। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय पदयात्रा का दूसरा चरण 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व से आरंभ हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर पदयात्रा को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। दो दिन पूर्व इस संदर्भ में दिल्ली मे राहुल गांधी के मौजूदगी मे एआईसीसी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इस बैठक मे छग का प्रतिनित्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष तथा मौजूदा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व लोकसभा सांसद दीपक बैज ने किया।दोनो नेताओं ने राहुल गांधी व प्रदेश के नवनियुक्त प्रभारी सचिन पायलट से भी औपचारिक भेंट कर छग के सियासी गतिविधियों से अवगत कराया।
बैठक के विषय मे जानकारी देते हुए डॉ.चरणदास महंत ने बताया कि भारत जोडो न्याय पदयात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से आरंभ होगी।न्याय यात्रा के दूसरे चरण मे कुल 15 राज्यों की करीब साढे 6 हजार किमी की दूरी 66 दिनों में तय की जाएगी। छग मे यात्रा अंबिकापुर के रास्ते प्रवेश करेगी तथा पांच दिन मे रायगढ़ समेत 7 जिलों मे करीब साढ़े 5 सौ किमी की दूरी तय करेगी। डॉ.महंत व दीपक बैज के द्वारा छग कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट से हुई औपचारिक भेंट मे न्याय यात्रा के संदर्भ मे यात्रा की तैयारियों को लेकर सारगर्भित चर्चा हुई है। जिसके बाद डॉ.महंत ने बताया कि कांग्रेस की पहले चरण की पदयात्रा के समान ही लोकसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित न्याय यात्रा का दूसरा चरण भी देश के राजनैतिक इतिहास मे एतिहासिक परिवर्तन का साक्षी होगा।

You may also like