Home Chhattisgarh गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल एनटीपीसी लारा के बच्चों ने लिया ट्रैफिक नियमों के पालन करने की शपथ

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल एनटीपीसी लारा के बच्चों ने लिया ट्रैफिक नियमों के पालन करने की शपथ

by Niraj Tiwari

यातायात पुलिस व महिला रक्षा टीम के संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम 

   रायगढ़ । पुसौर थाना क्षेत्र स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल एनटीपीसी लारा में यातायात पुलिस एवं महिला सेल द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ट्रैफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व समझाते हुए शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए अच्छे नागरिक की पहचान, नियमों का पालन करने से होना बताते हुए छात्र जीवन से ही यातायात नियमों का पालन कर अच्छे नागरिक का परिचय देने कहा गया । 

डीएसपी ट्रैफिक सुशांतो बनर्जी द्वारा छात्राओं को ट्रैफिक के बेसिक नियमों की जानकारी दिए और उन्हें उनके परिजनों से भी यातायात नियमों का पालन कराने कहा गया। जिससे दुर्घटना से बचा जा सके और सुरक्षित यात्रा हो । कार्यक्रम में डीएसपी ट्रैफिक द्वारा बच्चों को ट्रैफिक नियमों की शपथ भी दिलाया गया। साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी देकर सोशल मीडिया एवं बैंकिग फ्रॉड को बताया तथा मोबाइल गेम्स के दुष्प्रभाव बताते हुए पढाई में ध्यान देना बताए ।  

          महिला रक्षा सेल प्रभारी एएसआई मंजु मिश्रा ने बच्चों को गुड टच बैड टच की जानकारी देकर ऐसे समय शोर मचा कर विरोध जताने कहा गया। ऐसी किसी भी घटना को छिपाने की बजाय उन्हें अपने टीचर, पेरेंट्स से बताऐं । छात्र छात्राओं को बालकों पर घटित अपराधों के साथ बालकों के अधिकार तथा डायल 112 के कार्य के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देकर उन्हें घर की मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कर उसके जरिए पुलिस सहायता लेने के तरीका बताया गया । यातायात की पाठशाला एवं महिला अपराध संबंधी जागरूकता कार्यक्रम में ट्रैफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी, महिला सेल प्रभारी एएसआई मंजू मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक सतीश सिंह, मनीष मिंज, विजय सिदार, महिला आरक्षक प्रीति यादव उपस्थित थी ।

You may also like