Home Chhattisgarh उड़ीसा राज्य से 25 हजार रुपए कीमती 34.5 लीटर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक पकड़ाया 

उड़ीसा राज्य से 25 हजार रुपए कीमती 34.5 लीटर अंग्रेजी शराब की तस्करी करते युवक पकड़ाया 

by Niraj Tiwari

एकताल चेक पोस्ट बैरियर पर जांच करते हुए चक्रधर नगर पुलिस की कार्यवाही 

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित उड़ीसा बॉर्डर से सटे ग्राम एकताल चेक पोस्ट पर जांच के दौरान थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने जांच करते हुए उड़ीसा ब्रांड शराब का अवैध परिवहन करते युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से साढे 34 लीटर विभिन्न कंपनियों की अंग्रेजी शराब जब्त की है। 

      इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला प्रशासन और पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से कार्रवाई करने में लगा हुआ है। रायगढ़ जिला उड़ीसा और अन्य राज्यों की सीमा से लगा हुआ है। इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मिश्रित टीम द्वारा 20 चेक पोस्ट और बैरियर बनाकर दीगर राज्यों से आने वाले लोगों की जांच व अन्य कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को चक्रधर नगर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान शाम करीब 4 बजे पुलिस जवानों को एक युवक मोटरसाइकिल में आता नजर आया। जिसके गाड़ी में चार-पांच थैले लटक रहे थे। चक्रधर नगर पुलिस ने उस मोटरसाइकिल सवार युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली। तब बैग के भीतर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली।

जिसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त युवक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम राहुल जायसवाल पिता ओमप्रकाश जायसवाल निवासी मंगलू डीपा कोतरा रोड बताया। राहुल जायसवाल के पास रखी साढ़े 34 लीटर शराब और मोटरसाइकिल को जप्त कर उसके ऊपर अवैध शराब परिवहन की आबकारी धारा के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधर नगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर, प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, आरक्षक सुशील मिंज, चंद्र कुमार बंजारे और अभय नारायण की अहम भूमिका रही ।

You may also like