रायगढ़। पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने लगातार सतर्कता बरत रही है । जिले के घरघोड़ा, तमनार, पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों के लुक छिप कर नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी। जिस पर निगाह रख कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत दिनों पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नशीली सिरप बेचने वाले युवक को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर कार्यवाही किया गया था।
थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री पर कार्यवाही के लिए एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मुखबिर सक्रिय कर सूचनाएं ली जा ही है । इसी क्रम में बुधवार को रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा को मुखबिर ने मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में एक युवक के बहिरकेला रोड़ की ओर से नशीली टेबलेट लेकर नवागढ की ओर बिक्री करने ले जाने की सूचना दिया। जिसकी तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी ने मुख्य मार्ग के अतिरिक्त अंदरूनी रास्तों पर संदेही मोटर सायकल चालक पर निगाह रखने स्टाफ तैनात किया गया । पुलिस टीम द्वारा ग्राम नवागढ़ हनुमान मंदिर के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर मुखबिर के बताए अनुसार बजाज सीटी 100 रंग गोल्डन काई रंग मोटर सायकल क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 में सवार युवक को पकड़े । युवक ने अपना नाम विकास महंत पिता बाबू लाल महंत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम नवागढ़ थाना घरघोडा बताया। जिसके पास प्राक्समो प्राक्सवान 385 टेबलेट काफी मात्रा में मिला। जिसके संबंध में संदेही युवक को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया । आरोपी विकास महंत द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट की अवैध बिक्री के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी के कब्जे से कुल 448 नग टेबलेट एवं मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 जप्त कर थाना घरघोड़ा में 22 (B) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक उद्यो पटेल, भानू चन्द्रा, प्रहलाद भगत की अहम भूमिका रही है । एसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी प्रभारियों को क्षेत्र में नशीली दवाओं के सप्लायर से आगे पूरे नेटवर्क की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।