Home Chhattisgarh सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम कलेक्टर आदेश के बाद फिर से शुरू

सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम कलेक्टर आदेश के बाद फिर से शुरू

by Niraj Tiwari

खाना पूर्ति करने बार बार कराया जाता है सड़कों का पेज वर्क, 2 दिन में स्थिति जस की तस 

 रायगढ़। बारिश रुकने के बाद शहर के सड़कों का मरम्मत कार्य निगम प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। रविवार को गोपी टॉकीज सड़क का मरम्मत किया गया। लगातार चार दिन हुई बरसात से अब मौसम खुलता नजर आ रहा है। इसलिए नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा शहर के बीच बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

          कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया और उनके अंतर्गत कार्यरत निगम के सभी इंजीनियर को शहर की सड़कों के मरम्मत करने के आदेश जारी किए थे। बताया जा रहा है कि लगातार सड़क की जर्जर हालत की शिकायत कलेक्टर श्री सिन्हा को मिल रही थी। जिस कारण कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बारिश के बाद तत्काल शहर की सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी को दिया था। इसी कारण रविवार को गोपी टॉकीज सड़क का रिपेयरिंग कार्य किया गया। कर्मचारी ट्रैक्टर में रिपेयरिंग से संबंधित सामग्री लेकर निकले थे। इसके बाद सड़क पर जहां भी गड्ढे थे, वहां वाहन लगाकर मरम्मत कार्य किया गया। सड़कों के गढ्ढों को सीमेंट, गिट्टी, बालू के मिश्रण से सड़क के लेवल तक भरा गया और सीमेंट के गोल से ढलाई की गई। इसी तरह जेल परिसर के सामने, स्टेशन रोड जूटमिल रोड एवं शहर के मुख्य मार्ग जहां पर भी गड्ढे हैं उसकी जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी इंजीनियर को दिए हैं।

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले भी सड़कों पर मिट्टी मलबा पाटकर खाना पूर्ति की गई थी। सड़क निर्माण में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की बात नगर निगम के अधिकारी लगातार करते हैं। लेकिन आज पर्यंत ना ही किसी भ्रष्ट ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया गया और ना ही किसी का नाम उजागर किया गया है। ऐसे में बार-बार उन्ही भ्रष्ट ठेकेदारों को मौका देकर शासन के पैसे का नुकसान कराया जाता है और ठेकेदार समेत संबंधित लोग लाभ कमाते आ रहे हैं। 

You may also like