
रायगढ़। भारी वाहन चालकों के आंदोलन का असर सभी खाद्य सामग्री, डीजल पेट्रोल और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर स्पष्ट नजर आ रहा है। मंगलवार को सुबह से ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की बसें उन्हें लेने और छोड़ने नहीं पहुंची। जिस कारण पालकों को स्वयं अपने बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने और लाने जाना पड़ा। स्कूलों के सामने पालकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

सोमवार को हिट एंड रन मामले में भारी वाहन चालकों का आक्रोश देखने को मिला इसके बाद से पूरे देश में माल वाहकों के परिवहन पर रोक लग गया है। थोक सब्ज़ी बाज़ार में भी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। अलग-अलग राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाली सब्जियों की आवक कम हो गई हैं जिसकी वजह से सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़ गई है। आगे हालत नहीं सुधरे तो दाम और बढ़ सकते है। सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंह ने बताया कि सब्जियों की आवक होने से थोक और चिल्लर दोनो ही रेट पर खासा असर पड़ा हैं। हालांकि कुछ चिल्हर व्यापारी इसका फायदा उठाकर भी मनमाने ढंग से सब्जियां बेच रहे हैं। हरी मिर्च जो पहले 40 रुपए में बिक रही थी अब उसकी कीमत 100 रुपए तक हो चुकी हैं। वैसे ही धनिया पहले 30 रुपए किलो में बिक रही थी जिसकी कीमत भी 80 रुपए किलो हो चुकी हैं मटर भी पहले 30 रुपए किलो में बिक रहे थे। जिसकी कीमत अब 80 रुपए किलो हो चुके हैं, वैसे ही गोभी की कीमत 70, पत्ता गोभी 40, करेला 100, सेमी 80, बैगन 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा हैं।

हिट एंड रन मामले में बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग कर इस के खिलाफ लगातार चालक प्रदर्शन कर रहे हैं। चालक शहर की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोक रहे हैं।साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं।आंदोलनकारी ड्राइवर छोटी गाड़ी, कार समेत आम जनता की गाड़ियों को जाने दे रहे हैं। जबकि स्कूल बस, ऑटो, जीप, सामान ढोने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है। पुलिस की समझाइश के बाद भी ड्राइवर मानने को तैयार नहीं हैं। प्रदर्शन को देख कई स्कूल कॉलेज बस को लौटना पड़ा इसके अलावा कई मालवाहक गाड़ियों को भी रोक दिया गया।