Home Sarangarh-Bilaigarh मादक पदार्थ परिवहन करते दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मादक पदार्थ परिवहन करते दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार

by Niraj Tiwari

आरोपी से 05 किलो गांजा एवं कार जब्त

पुलिस कप्तान के निर्देशन पर,अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है l इसी क्रम में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के ईक्को कार में दो व्यक्ति उड़ीसा की ओर से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते बिलाईगढ़ की ओर आ रहे हैं। सूचना पर बिलाईगढ़ के पास एक कार को रुकवा कर चालक एवं बगल में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम बताया तथा विधिवत नोटिस देकर गाड़ी की तलाशी लेने पर 05 पैकेट मादक पदार्थ मिला। जिसे ,मादक पदार्थ एवं कार क्रमांक सीजी 22 डब्ल्यू 4942 को गवाह के सामने जब्ती पत्रक बनाकर पुलिस ने कब्जा में लिया । पकड़े गए आरोपियों में विनोद नायक पिता संतराम नायक उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तौलिडिह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ और राहुल दास उर्फ छोटू पिता खीकदास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुड़ापार थाना कोतवाली जिला कोरबा के कब्जे से 05 किलो मादक पदार्थ कीमती 25000 रुपए एवं एक सफेद रंग की ईक्को कार कीमती 3 लाख रुपए को जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध धारा 20 बी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जिन्हें न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलोदाबाजार भेजा गया l इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय चौधरी, एएसआई नरेंद्र मनहर , निशांत दुबे , भंवरलाल काटले , सत्येंद्र बंजारे, दिलीप तेंदुए ,शंकर कुर्रे, ओमचंद साहू एवं समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा।

You may also like